कन्नौज: इत्र नगरी के सरायमीरा क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद से पानी की सप्लाई बंद है. लोगों के सामने पानी का संकट उत्पन्न हो गया. इक्का-दुक्का हैण्डपंप बचे हैं तो उन पर लोगों की भीड़ दिखने लग गई. लेकिन पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या से बेखबर हैं.
सरायमीरा क्षेत्र में रविवार दोपहर के बाद से नगर पालिका की ओर से पानी की सप्लाई चालू नहीं की गई. सोमवार सुबह भी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं हुई. ऐसे में लोगों की दिनचर्या गड़बड़ा गई. नहाने, कपड़े धोने जैसे जरूरी काम प्रभावित हो गए. क्षेत्र के अधिकांश हैण्डपंप या तो खराब पड़े हैं या फिर उखड़ चुके हैं. वहीं जो इक्का-दुक्का हैण्डपंप बचे हैं, तो उनपर सुबह से लोग पानी भरने के लिए जुटने लगे. इस समस्या को लेकर जब पालिका के जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो पता चला कि ईओ का तबादला हो गया और नए ईओ ने अबतक जॉइन नहीं किया है.
वहीं जलकल प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रमित श्रीवास्तव ने इस बारे में बताया कि पेयजल आपूर्ति बन्द होने की उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब नगर पालिका पहुंचेंगे, तभी इस समस्या के बारे में कुछ बता पाएंगे. उधर पेयजल समस्या को लेकर अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका. ऐसे में समस्या का समाधान कब तक हो सकेगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.