ETV Bharat / state

कन्नौज बस हादसा : डीएनए परीक्षण की कार्रवाई हुई शुरू, जांच के लिए गए ब्लड सैम्पल - कन्नौज बस हादसा

10 जनवरी को यूपी के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हुआ था. इसमें कई लोगों की जान चली गई. कई शवों की शिनाख्त भी नहीं हो पाई. गुरुवार को बस हादसे में लापता और मृत यात्रियों की शिनाख्त डीएनए टेस्ट से करने के लिए 6 स्वजनों के ब्लड सैम्पल लिए गए.

etv bharat
ब्लड सैम्पल
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 2:50 PM IST

कन्नौज: जिले में हुए बस हादसे में लापता और मृत यात्रियों की शिनाख्त डीएनए टेस्ट से करने के लिए 6 स्वजनों के ब्लड सैम्पल लिए गए. जिला प्रशासन के साथ सभी स्वजन और उनके रिश्तेदारों का कोर्ट के आदेश पर जिला अस्पताल में सैंपल लिये जाने की प्रक्रिया पूरी की गई है.

10 जनवरी को कन्नौज के छिबरामऊ में हुई बस-ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई थी. हादसे में बस में फंसकर 10 लोग जलकर राख हो गए. उनकी शिनाख्त भी नहीं हो पा रही थी. प्रशासन ने डीएनए टेस्ट के जरिए शिनाख्त कराने की बात कही थी. हादसे में जिन लोगों के परिजन लापता हैं, प्रशासन उनके डीएनए सैम्पल इकट्ठा कर रहा है.

अगर पहले ही हो जाती कार्रवाई तो नहीं होता इतना बड़ा हादसा

यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ में हुए बस हादसे ने सभी को झकझोर दिया, लेकिन इस हादसे के जिम्मेदार लोग अब भी बचते दिख रहे हैं. लापरवाही की जानकारी होने के बावजूद भी इस ट्रैवल्स पर पहले कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

इसे भी पढ़ें - कन्नौज: 45 यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, आग लगने से 10 यात्री जिंंदा जले

पहले भी की थी शिकायत
छिबरामऊ-इंदरगढ़ मोटर यूनियन के पदाधिकारी मोहम्मद शाहदीन, सगीर, राजेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, माजिद, मनमोहन और बृजेश सिंह के अलावा अशोक कुमार दुबे और अधिवक्ता शिवकुमार सिंह ने 10 जनवरी की सुबह जिलाधिकारी रवींद्र कुमार से मिलकर उनके सामने इंदरगढ़-छिबरामऊ मार्ग पर अवैध तरीके से टूरिस्ट बसों का संचालन होने, डग्गामार व अन्य वाहनों के चलने की शिकायत की थी. इन्होंने कहा था कि एआरटीओ और पुलिस विभाग की मिलीभगत से ऐसा किया जा रहा है. इससे परिवहन निगम को राजस्व का चूना लग रहा है. अकेले इंदरगढ़-छिबरामऊ मार्ग पर 28 बसों का संचालन गलत तरीके से किया जा रहा है.

शिकायतकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इसकी जानकारी 16 अगस्त 2019 को पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पांडेय को भी दी थी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा, लेकिन संचालन बंद नहीं हुआ. पदाधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते एआरटीओ ने अवैध तरीके से सवारियां ढोने वाली बसों पर कार्रवाई करती तो शायद 10 जनवरी की रात हुआ बस हादसा बच सकता था.

शिनाख्त के लिए 6 परिवारों का डीएनए परीक्षण
कन्नौज के छिबरामऊ में हुए बस हादसे में मृतकों की शिनाख्त के लिए लिए गये सैम्पलों में छिबरामऊ के मोहल्ला जेरकिला निवासी नूरी पत्नी नाजिम और उनकी बेटी शामिया की शिनाख्त के लिए नूरी के भाई और उसकी मां का ब्लड सैंपल लिया गया. वहीं फर्रूखाबाद के कमालगंज निवासी लईक, उनकी पत्नी शाहिदा, बेटी सादिया, बेटा शान व सैफ की शिनाख्त के लिए लईक के दो भाइयों व शाहिदा के दो भाइयों के ब्लड सैंपल लिये गए. इसी तरह से जयपुर के सांगानेर तहसील निवासी प्रिया पुत्री कृपा शंकर भी लापता हैं, जिनके सैंपल के लिए उनकी मां और भाई का भी डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है.

डीएनए सैम्पल के लिए 6 लोग आए हुए थे. छः लोगों का सैम्पल ले लिया गया है, सील बन्द करके जांच के लिए भेजा गया है.
- डॉ. सतेन्द्र कुमार साहू, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

कन्नौज: जिले में हुए बस हादसे में लापता और मृत यात्रियों की शिनाख्त डीएनए टेस्ट से करने के लिए 6 स्वजनों के ब्लड सैम्पल लिए गए. जिला प्रशासन के साथ सभी स्वजन और उनके रिश्तेदारों का कोर्ट के आदेश पर जिला अस्पताल में सैंपल लिये जाने की प्रक्रिया पूरी की गई है.

10 जनवरी को कन्नौज के छिबरामऊ में हुई बस-ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई थी. हादसे में बस में फंसकर 10 लोग जलकर राख हो गए. उनकी शिनाख्त भी नहीं हो पा रही थी. प्रशासन ने डीएनए टेस्ट के जरिए शिनाख्त कराने की बात कही थी. हादसे में जिन लोगों के परिजन लापता हैं, प्रशासन उनके डीएनए सैम्पल इकट्ठा कर रहा है.

अगर पहले ही हो जाती कार्रवाई तो नहीं होता इतना बड़ा हादसा

यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ में हुए बस हादसे ने सभी को झकझोर दिया, लेकिन इस हादसे के जिम्मेदार लोग अब भी बचते दिख रहे हैं. लापरवाही की जानकारी होने के बावजूद भी इस ट्रैवल्स पर पहले कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

इसे भी पढ़ें - कन्नौज: 45 यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, आग लगने से 10 यात्री जिंंदा जले

पहले भी की थी शिकायत
छिबरामऊ-इंदरगढ़ मोटर यूनियन के पदाधिकारी मोहम्मद शाहदीन, सगीर, राजेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, माजिद, मनमोहन और बृजेश सिंह के अलावा अशोक कुमार दुबे और अधिवक्ता शिवकुमार सिंह ने 10 जनवरी की सुबह जिलाधिकारी रवींद्र कुमार से मिलकर उनके सामने इंदरगढ़-छिबरामऊ मार्ग पर अवैध तरीके से टूरिस्ट बसों का संचालन होने, डग्गामार व अन्य वाहनों के चलने की शिकायत की थी. इन्होंने कहा था कि एआरटीओ और पुलिस विभाग की मिलीभगत से ऐसा किया जा रहा है. इससे परिवहन निगम को राजस्व का चूना लग रहा है. अकेले इंदरगढ़-छिबरामऊ मार्ग पर 28 बसों का संचालन गलत तरीके से किया जा रहा है.

शिकायतकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इसकी जानकारी 16 अगस्त 2019 को पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पांडेय को भी दी थी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा, लेकिन संचालन बंद नहीं हुआ. पदाधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते एआरटीओ ने अवैध तरीके से सवारियां ढोने वाली बसों पर कार्रवाई करती तो शायद 10 जनवरी की रात हुआ बस हादसा बच सकता था.

शिनाख्त के लिए 6 परिवारों का डीएनए परीक्षण
कन्नौज के छिबरामऊ में हुए बस हादसे में मृतकों की शिनाख्त के लिए लिए गये सैम्पलों में छिबरामऊ के मोहल्ला जेरकिला निवासी नूरी पत्नी नाजिम और उनकी बेटी शामिया की शिनाख्त के लिए नूरी के भाई और उसकी मां का ब्लड सैंपल लिया गया. वहीं फर्रूखाबाद के कमालगंज निवासी लईक, उनकी पत्नी शाहिदा, बेटी सादिया, बेटा शान व सैफ की शिनाख्त के लिए लईक के दो भाइयों व शाहिदा के दो भाइयों के ब्लड सैंपल लिये गए. इसी तरह से जयपुर के सांगानेर तहसील निवासी प्रिया पुत्री कृपा शंकर भी लापता हैं, जिनके सैंपल के लिए उनकी मां और भाई का भी डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है.

डीएनए सैम्पल के लिए 6 लोग आए हुए थे. छः लोगों का सैम्पल ले लिया गया है, सील बन्द करके जांच के लिए भेजा गया है.
- डॉ. सतेन्द्र कुमार साहू, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

Intro:कन्नौज बस हादसा : डीएनए परीक्षण की कार्यवाही हुई शुरू, जांच के लिए गए ब्लड सैम्पल
-----------------------------------------------------------
यूपी के कन्नौज में हुए बस हादसे में लापता और मृत यात्रियों की शिनाख्त डीएनए टेस्ट से करने के लिए आठ स्वजनों के ब्लड सैम्पल लिए गये। जिला प्रशासन के साथ सभी स्वजन और उनके रिश्तेदारों का कोर्ट के आदेश पर जिला अस्पताल में सैंपल लिये जाने की प्रक्रिया पूरी की गयी है। आइए देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।  

10 जनवरी को कन्नौज के छिबरामऊ में हुई बस ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई थी। हादसे में बस में फंसकर 10 लोग राख बन गये थे। उनकी शिनाख्त भी नही हो पा रही थी। प्रशासन से डीएनए टेस्ट के जरिये शिनाख्त कराने की बेस्ट कही थी। हादसे में जिन लोगों के परिजन लापता है। प्रशासन उनके डीएनए सैम्पल इकट्ठा कर रहा है। इसी के चलते देर रात 6 लोगों के सैंपल स्तिर किये गये।

Body:अगर पहले ही हो जाती कार्यवाही तो नहीं होता इतना बड़ा हादसा

यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ में हुए बस हादसे ने सभी को हिलाकर फेंक दिया लेकिन इस हादसे के जिम्मेदार लोग आज भी बचते दिख  रहे है, लापरवाही की जानकारी होने के बावजूद भी इस ट्रेवल्स पर पहले कोई कार्यवाही नहीं की गयी, एक और मिली जानकारी के अनुसार छिबरामऊ-इंदरगढ़ मोटर यूनियन के पदाधिकारी मोहम्मद शाहदीन, सगीर, राजेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, माजिद, मनमोहन और बृजेश सिंह के अलावा अशोक कुमार दुबे व अधिवक्ता शिवकुमार सिंह ने 10 जनवरी की सुबह जिलाधिकारी रवींद्र कुमार से मिलकर उनके सामने इंदरगढ़-छिबरामऊ मार्ग पर अवैध तरीके से टूरिस्ट बसों का संचालन होने, डग्गामार व अन्य वाहनों के चलने की शिकायत की थी। इन्होंने कहा था कि एआरटीओ और पुलिस विभाग की मिलीभगत से ऐसा किया जा रहा है। इससे परिवहन निगम को राजस्व का चूना लग रहा है। अकेले इंदरगढ़-छिबरामऊ मार्ग पर 28 बसों का संचालन गलत तरीके से किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इसकी जानकारी 16 अगस्त 2019 को पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पांडेय को भी दी थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा लेकिन संचालन बंद नहीं हुआ। पदाधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते एआरटीओ ने अवैध तरीके से सवारियां ढोने वाली बसों पर कार्रवाई की होती तो शायद 10 जनवरी की रात हुआ बस हादसा बच सकता था। Conclusion:शिनाख्त के लिए किया गया 6 परिवारों का डीएनए परीक्षण

कन्नौज के छिबरामऊ में हुए बस हादसे में मृतकों की शिनाख्त के लिए लिये गये सैम्पलों में छिबरामऊ के मोहल्ला जेरकिला निवासी नूरी पत्नी नाजिम व उनकी बेटी शामिया की शिनाख्त के लिए नूरी के भाई और उसकी माॅ का ब्लड सैंपल लिया गया। तो वहीं फर्रूखाबाद के कमालगंज निवासी लईक, उनकी पत्नी शाहिदा, बेटी सादिया, बेटा शान व सैफ की शिनाख्त के लिए लईक के दो भाइयों व शाहिदा के दो भाइयों के ब्लड सैंपल लिये गये। इसी तरह से जयपुर के सांगानेर तहसील निवासी प्रिया पुत्री कृपा शंकर भी लापता हैं, जिनके सैंपल के लिए उनकी माॅ व भाई का भी डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है।

इमरजेन्सी मेडिकल आफिसर डाॅ0 सतेन्द्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएनए सैम्पल के लिए 6 लोग आये हुए है। जो भी बस हादसा और ट्रक का एक्सीडेंट छिबरामऊ में हुआ था। तो उनके परिजन आये हुए है उनकी पहचान करने के वास्ते 6 लोग आये हुए है। छः लोगों का सैम्पल ले लिया गया है, सील बन्द करके जाॅच के लिए भेजा गया है।

-----------------------------
बाइट - राजा - (मृतक बहन नूरी का भाई) - परिजन
बाइट - शहजहाँ बानो - (मृतक बेटी शाहिदा की माँ) - परिजन
बाइट - उर्मिला - (मृतक बेटी प्रिया की माँ) - परिजन

बाइट - डॉ० सतेन्द्र कुमार साहू - इमरजेंसी मेडिकल आफिसर - जिला अस्पताल कन्नौज
-------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.