ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने लॉकडाउन में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी - डीएम राकेश कुमार मिश्रा

यूपी के कन्नौज में डीेएम राकेश कुमार मिश्रा ने कोरोना के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वांरटाइन के अवधि में गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज में ही रखा जाए. इस दौरान उन्होंने असहाय लोगों के लिए कार्यों के बारे में बताया.

कन्नौज समाचार.
लॉकडाउन में पुलिस हुई सख्त.
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 7:22 AM IST

कन्नौज: जनपद में डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वांरटाइन के अवधि में गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज, मकरन्द नगर में ही रखा जाए. किसी भी व्यक्ति को बाहर घूमने की अनुमति न दी जाए. उन्होनें निर्देशित करते हुये कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कालेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराये जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन एवं धारा-144 का उल्लंघन करने वाले अभी तक 344 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 62 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. कुल 65 वाहन भी सीज किये गये और 80 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है. कोविड -19 के अन्तर्गत बुधवार को तहसील कन्नौज में 17, तहसील तिर्वा में 1, तहसील छिबरामऊ में 18, शिकायतें प्राप्त हुईं. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 7454 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई हैं. उन्होंने बताया कि संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से बुधवार को छिबरामऊ में 1115, तिर्वा में 1660, एवं कन्नौज तहसील में 2853 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोई घरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 212623 लोगों को भोजन वितरित किया गया.

38669 असहाय एवं गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई
बुधवार को तहसील तिर्वा एवं तहसील छिबरामऊ में 135, तहसील कन्नौज में 125 परिवारों को खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों मे अभी तक लगभग कुल 38669 असहाय एवं गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई.

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 05694 235898, 236836, 9569514814 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. तहसील सदर कंट्रोल रूम का नंबर- 9454416476, 8587936233, तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम का नंबर 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 और तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम का नंबर 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866 है. इसके अतिरिक्त 1076 (सीएम हेल्पलाइन), और 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी जनता खाद्य सामग्री से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकती है.

कन्नौज: जनपद में डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वांरटाइन के अवधि में गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज, मकरन्द नगर में ही रखा जाए. किसी भी व्यक्ति को बाहर घूमने की अनुमति न दी जाए. उन्होनें निर्देशित करते हुये कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कालेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराये जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन एवं धारा-144 का उल्लंघन करने वाले अभी तक 344 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 62 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. कुल 65 वाहन भी सीज किये गये और 80 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है. कोविड -19 के अन्तर्गत बुधवार को तहसील कन्नौज में 17, तहसील तिर्वा में 1, तहसील छिबरामऊ में 18, शिकायतें प्राप्त हुईं. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 7454 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई हैं. उन्होंने बताया कि संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से बुधवार को छिबरामऊ में 1115, तिर्वा में 1660, एवं कन्नौज तहसील में 2853 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोई घरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 212623 लोगों को भोजन वितरित किया गया.

38669 असहाय एवं गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई
बुधवार को तहसील तिर्वा एवं तहसील छिबरामऊ में 135, तहसील कन्नौज में 125 परिवारों को खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों मे अभी तक लगभग कुल 38669 असहाय एवं गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई.

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 05694 235898, 236836, 9569514814 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. तहसील सदर कंट्रोल रूम का नंबर- 9454416476, 8587936233, तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम का नंबर 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 और तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम का नंबर 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866 है. इसके अतिरिक्त 1076 (सीएम हेल्पलाइन), और 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी जनता खाद्य सामग्री से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.