ETV Bharat / state

कन्नौजः बाहर से आने वाले लोग अस्थायी आश्रय केंद्र में रहेंगे 14 दिन

यूपी के कन्नौज में डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कोरोना से बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाहरी जिलों से आने वाले व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार उसी गांव में बने अस्थायी आश्रय में जांच के उपरान्त 14 दिनों तक रखा जाय. ऐसे व्यक्तियों को किसी भी दशा में बाहर घूमने के लिये प्रतिबंधित भी किया जाये.

dm kannauj
कन्नौज डीएम राकेश कुमार मिश्र.
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 11:17 PM IST

कन्नौजः मंगलवार को डीएम ने बताया, कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लगभग 29621 व्यक्तियों की ग्रामीण स्तर के अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज, 100 सैया अस्पताल, जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड आदि स्थलों पर भी प्रारंभिक जांच करायी गई हैं. इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना की बीमारी से प्रभावित नहीं पाया गया. बाहर से आने वाले व्यक्तियों की प्रारंभिक जॉच हेतु स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमें क्रियाशील हैं. बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नियमित रूप से जांच करायी जा रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 22 वाहन सीज
लॉकडाउन और घारा-144 का उल्लंघन करने पर जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है. वहीं जिले में लॉकडाउन के बाद से अभी तक कुल 9 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिले में मंगलवार तक कुल 22 वाहन भी सीज किये गए.

शिकायत पर होगी त्वरित कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया, कि आज जनपद स्तर पर कुल 133 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. तहसील कन्नौज में 24, तहसील तिर्वा में 13 एवं तहसील छिबरामऊ में 70 शिकायतें प्राप्त हुईं. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 926 शिकायतें प्राप्त हुयी हैं. जिनके निस्तारण की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की गयी है.

डीएम ने बताया कि संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से आज छिबरामऊ में 950, तिर्वा में 525 एंव कन्नौज तहसील में 2200 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गई. इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोईघरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 28125 बाहर से आने वाले एवं असहाय एंव गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया.

किसी प्रकार की शिकायत के लिए निम्न नं. पर सम्पर्क कर सकते हैं-

जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम- 05694 235898, 236836, 9569514814

  • तहसील सदर कंट्रोल रूम - 9454416476, 8587936233,
  • तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम - 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 ( रात्रि )
  • तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम - 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866,

कन्नौजः मंगलवार को डीएम ने बताया, कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लगभग 29621 व्यक्तियों की ग्रामीण स्तर के अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज, 100 सैया अस्पताल, जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड आदि स्थलों पर भी प्रारंभिक जांच करायी गई हैं. इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना की बीमारी से प्रभावित नहीं पाया गया. बाहर से आने वाले व्यक्तियों की प्रारंभिक जॉच हेतु स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमें क्रियाशील हैं. बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नियमित रूप से जांच करायी जा रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 22 वाहन सीज
लॉकडाउन और घारा-144 का उल्लंघन करने पर जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है. वहीं जिले में लॉकडाउन के बाद से अभी तक कुल 9 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिले में मंगलवार तक कुल 22 वाहन भी सीज किये गए.

शिकायत पर होगी त्वरित कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया, कि आज जनपद स्तर पर कुल 133 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. तहसील कन्नौज में 24, तहसील तिर्वा में 13 एवं तहसील छिबरामऊ में 70 शिकायतें प्राप्त हुईं. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 926 शिकायतें प्राप्त हुयी हैं. जिनके निस्तारण की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की गयी है.

डीएम ने बताया कि संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से आज छिबरामऊ में 950, तिर्वा में 525 एंव कन्नौज तहसील में 2200 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गई. इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोईघरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 28125 बाहर से आने वाले एवं असहाय एंव गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया.

किसी प्रकार की शिकायत के लिए निम्न नं. पर सम्पर्क कर सकते हैं-

जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम- 05694 235898, 236836, 9569514814

  • तहसील सदर कंट्रोल रूम - 9454416476, 8587936233,
  • तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम - 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 ( रात्रि )
  • तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम - 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.