ETV Bharat / state

तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने वाले छात्र को डीएम ने किया सम्मानित - कन्नौज की ताजा खबरें

यूपी के कन्नौज में जान की बाजी लगाकर तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने वाले बहादुर छात्र को स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. 13 अगस्त की शाम को खेलने के दौरान एक सात वर्षीय बच्ची तालाब में गिर गई थी. बेटे को सम्मान मिलने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

etv bharat
छात्र को डीएम ने किया सम्मानित.
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:11 PM IST

कन्नौज: जान की बाजी लगाकर तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने वाले बहादुर छात्र को स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. 13 अगस्त की शाम को खेलने के दौरान एक सात वर्षीय बच्ची तालाब में गिर गई थी. बेटे को सम्मान मिलने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

छात्र को डीएम ने किया सम्मानित.

सदर कोतवाली के तेरामल्लू मोचीपुर के मजरा आकीपुर गांव के सामने एक तालाब बना हुआ है. 12 अगस्त को गांव के ही स्वामी दयाल की सात वर्षीय पुत्री रागनी खेलने के दौरान तालाब में गिर गई. बच्ची की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन किसी ने उसको बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई. इसी दौरान कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र कृष्णा सक्सेना ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तालाब में छलांग लगा दी.

कृष्णा बिना किसी की मदद से बच्ची को गहरे पानी से बाहर निकाल लाया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहर में छात्र की बहादुरी की चर्चाएं शुरू हो गई. शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएम राकेश मिश्रा ने छात्र को 5100 रुपये, चॉकलेट, कपड़े देकर सम्मानित कर बालक का हौसला बढ़ाया.

इसके अलावा डीएम ने छात्र से लोगों को सीख लेने की नसीहत भी दी. छात्र को बहादुरी के लिए सम्मान मिलने पर गांव व परिवार में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने उत्साहवर्धन करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

कन्नौज: जान की बाजी लगाकर तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने वाले बहादुर छात्र को स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. 13 अगस्त की शाम को खेलने के दौरान एक सात वर्षीय बच्ची तालाब में गिर गई थी. बेटे को सम्मान मिलने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

छात्र को डीएम ने किया सम्मानित.

सदर कोतवाली के तेरामल्लू मोचीपुर के मजरा आकीपुर गांव के सामने एक तालाब बना हुआ है. 12 अगस्त को गांव के ही स्वामी दयाल की सात वर्षीय पुत्री रागनी खेलने के दौरान तालाब में गिर गई. बच्ची की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन किसी ने उसको बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई. इसी दौरान कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र कृष्णा सक्सेना ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तालाब में छलांग लगा दी.

कृष्णा बिना किसी की मदद से बच्ची को गहरे पानी से बाहर निकाल लाया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहर में छात्र की बहादुरी की चर्चाएं शुरू हो गई. शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएम राकेश मिश्रा ने छात्र को 5100 रुपये, चॉकलेट, कपड़े देकर सम्मानित कर बालक का हौसला बढ़ाया.

इसके अलावा डीएम ने छात्र से लोगों को सीख लेने की नसीहत भी दी. छात्र को बहादुरी के लिए सम्मान मिलने पर गांव व परिवार में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने उत्साहवर्धन करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.