कन्नौज: जिले के डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वांरटाइन की अवधि में गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज मकरन्द नगर में ही रखा जाएगा. साथ ही कहा है कि ऐसे व्यक्ति को बाहर घूमने की अनुमति किसी भी दशा में न दी जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल, में कराये जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए. साथ ही डीएम ने कहा है कि कर्मचारी और जिले के लोग आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 335 व्यक्तियों पर केस दर्ज
डीएम ने बताया कि लाॅकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वाले अभी तक 335 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 55 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है. साथ ही सोमवार तक कुल 53 वाहन भी सीज किए गए और 78 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 9064 शिकायतें मिलीं
डीएम ने बताया कि सोमवार को जनपद स्तर पर 19, तहसील कन्नौज में 14, तहसील तिर्वा और तहसील छिबरामऊ में 19, शिकायतें प्राप्त हुई. साथ ही इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 9064 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गयी.
गरीब लोगों को किया गया भोजन वितरित
डीएम ने बताया कि सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से सोमवार को छिबरामऊ में 1175, तिर्वा में 1740 और कन्नौज तहसील में 3305, व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. साथ ही इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोई घरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 19,5035 बाहर से आने वाले असहाय और गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया है.
इन नंबरों पर करें शिकायत
◆ तहसील सदर कंट्रोल रूम के न०--05694 235898, 236836, 9569514814, 9454416476, 8587936233
◆तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम के मो०न० -9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 (रात्रि)
◆तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम के मो०न० - 8858012492, 8853169146, 8318803423
◆मुख्य चिकित्साधिकारी के मो. नम्बर. पर भी शिकायत कर सकते हैं - 9807107866
◆इसके अतिरिक्त 1076 (सीएम हेल्पलाइन) तथा 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी जनता खाद्यान्न सामग्री से संबन्धित शिकायत दर्ज करा सकती है.