ETV Bharat / state

कन्नौज: DM और SP ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए कड़े निर्देश

यूपी के कन्नौज में डीएम राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से जिले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित पुलिस मालखाना का निरीक्षण किया.

etv bharat
डीएम और एसपी.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:57 PM IST

कन्नौज: जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर में पान मसाला खाने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाए जाने के डीएम ने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सभी नगर पालिका-पंचायतों में ई-रिक्शा के माध्यम से सभी को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर पर संदेश दिया जाए.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित पुलिस मालखाना का निरीक्षण किया. साथ ही ठठिया चौराहा और गुरसहायगंज बाईपास पर व्यवस्थाओं और मास्क के प्रयोग को देखने के उद्देश्य से निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस मालखाने में रखे जब्त औजारों और अन्य वस्तुओं के रख-रखाव को व्यवस्थित रूप देने के उद्देश्य से निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर रखे सभी सामान को रैक आदि बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग से कमरे में निर्माण कार्य के लिए नक्शा तैयार किए जाने एवं आंकलन के निर्देश दिए. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पान मसाला और गुटखा आदि की गंदगी मिलने पर कड़ा रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में आने वालों एवं अन्य व्यक्ति जो पान मसाला और गुटखा आदि का प्रयोग कर परिसर को गंदा करते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए. इसके लिए उन्होंने विशेष अभियान चलाने के लिए अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए.

ठठिया चौराहे पर स्थिति का लिया जायजा
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ठठिया चौराहे पर आने वाले लोगों द्वारा मास्क के प्रयोग की स्थिति का आंकलन किया. उन्होंने उपस्थित उपजिलाधिकारी तिर्वा को प्रतिदिन लाउडस्पीकर से जागरूकता के लिए संदेश चलाए जाने एवं रास्ते पर चल रहे मोटरसाइकिल सवारों द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए. उन्होंने मौके पर मास्क का प्रयोग न करने वाले मोटरसाइकिल सवारों एवं अन्य व्यक्तियों के चालान काटे. साथ ही कहा कि अगली बार यदि वही व्यक्ति पुनः बिना मास्क के दिखाई दे तो संबंधित व्यक्ति की गाड़ी सीज करें.

जिलाधिकारी ने गुरसहायगंज बाईपास पर भी सघन अभियान चलाकर मास्क का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाना अति आवश्यक है. यह आम जनता को भी समझना चाहिए कि यह एक महामारी है. इसके लिए अतिसंवेनशील रहते हुए अपनी दिनचर्या का कार्य करें.

कन्नौज: जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर में पान मसाला खाने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाए जाने के डीएम ने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सभी नगर पालिका-पंचायतों में ई-रिक्शा के माध्यम से सभी को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर पर संदेश दिया जाए.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित पुलिस मालखाना का निरीक्षण किया. साथ ही ठठिया चौराहा और गुरसहायगंज बाईपास पर व्यवस्थाओं और मास्क के प्रयोग को देखने के उद्देश्य से निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस मालखाने में रखे जब्त औजारों और अन्य वस्तुओं के रख-रखाव को व्यवस्थित रूप देने के उद्देश्य से निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर रखे सभी सामान को रैक आदि बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग से कमरे में निर्माण कार्य के लिए नक्शा तैयार किए जाने एवं आंकलन के निर्देश दिए. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पान मसाला और गुटखा आदि की गंदगी मिलने पर कड़ा रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में आने वालों एवं अन्य व्यक्ति जो पान मसाला और गुटखा आदि का प्रयोग कर परिसर को गंदा करते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए. इसके लिए उन्होंने विशेष अभियान चलाने के लिए अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए.

ठठिया चौराहे पर स्थिति का लिया जायजा
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ठठिया चौराहे पर आने वाले लोगों द्वारा मास्क के प्रयोग की स्थिति का आंकलन किया. उन्होंने उपस्थित उपजिलाधिकारी तिर्वा को प्रतिदिन लाउडस्पीकर से जागरूकता के लिए संदेश चलाए जाने एवं रास्ते पर चल रहे मोटरसाइकिल सवारों द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए. उन्होंने मौके पर मास्क का प्रयोग न करने वाले मोटरसाइकिल सवारों एवं अन्य व्यक्तियों के चालान काटे. साथ ही कहा कि अगली बार यदि वही व्यक्ति पुनः बिना मास्क के दिखाई दे तो संबंधित व्यक्ति की गाड़ी सीज करें.

जिलाधिकारी ने गुरसहायगंज बाईपास पर भी सघन अभियान चलाकर मास्क का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाना अति आवश्यक है. यह आम जनता को भी समझना चाहिए कि यह एक महामारी है. इसके लिए अतिसंवेनशील रहते हुए अपनी दिनचर्या का कार्य करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.