कन्नौज: भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मंगलवार को जयंती मनाई गई. इस खास अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.
जीवन भर समानता के लिए बाबा आंबेडकर करते रहे संघर्ष- डीएम
कलेक्ट्रेट परिसर में भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डीएम ने बताया कि भारत में हर साल 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जन्मोत्सव को आंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा भारत रत्न बाबा आंबेडकर जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करते रहे. यही वजह है कि उनकी जयंती को भारत में 'समानता दिवस' और 'ज्ञान दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
14 अप्रैल 1891 को बाबा भीम राव आंबेडकर का हुआ था जन्म
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था. हालांकि उनका परिवार मराठी था और मूल रूप से उनका ताल्लुक महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के आंबडवे गांव से था. उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और मां का नाम भीमाबाई था. बाबा आंबेडकर महार जाति से संबंध रखते थे.