कन्नौज: उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को इत्रनगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम ने एक तरफ जहां स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की तो साथ ही मरीजों के साथ जमीन पर बैठकर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देख सीएमएस को तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के आदेश दिए. कहा कि अस्पताल परिसर में मरीजों के साथ भगवान जैसा व्यवहार हो. साथ ही उन्होंने अखिलेश्वरनाथ धाम पहुंचकर गुरू श्री श्री 1008 देव शरण जी नंद महाराज का आशीर्वाद लिया.
यह भी पढ़ें- तबादलों में अनियमितताओं को लेकर सीएम योगी सख्त, दो दिन में मांगी रिपोर्ट
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्ध है कि सभी मरीजों को उच्चकोटी की सुविधा मिले. इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. कहा कि अस्पताल में मरीजों के साथ भगवान जैसा व्यवहार हो. उनको संतुष्ट करके घर भेजें. डॉक्टरों की कमी पर बोलेते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब तक दूसरे दलों की सरकार रही तब तक केवल 13 मेडिकल थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया है. इसके चलते हर जनपद में मेडिकल कॉलेज होगा, जिसेस परिस्थितियां भी बदलेंगी. साथ ही हमारे पास पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स हो जाएंगी.
वहीं, जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने फिरोजपुर तारन गांव निवासी देव पुत्र शिवनाथ के इलाज की जिम्मेदारी ली, जो कि पेट दर्द से पीड़ित था. बता दें कि निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने ठठिया कस्बा स्थित अखिलेश्वरनाथ धाम पहुंचकर गुरू श्री श्री 1008 देव शरण जी नंद महाराज का आशीर्वाद लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप