ETV Bharat / state

प्राथमिक विद्यालयों में नहीं मिली किताबें, सपाइयों ने बीएसए दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन - samjwadi party workers protest

कन्नौज में प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को किताबें मुहैया कराने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ज्ञापन भी सौंपा.

etv bharat
सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में किताबें मुहैया कराने की मांग को लेकर बीएसए कौश्तुभ सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:20 PM IST

कन्नौजः जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को किताबें मुहैया कराने की मांग को लेकर सपाईयों ने बीएसए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों का बीमा फंड और पेंशन को तत्काल निस्तारित करने और कोरोना काल में जान गवाने वाले मृतक अध्यापकों के परिजनों को नौकरी देने की भी मांग की.

सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव किताबों की मांग को लेकर जानकारी देते हुए
सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में सोमवार को मनीष कुशवाहा, सभासद अनुराग मिश्रा, दीपू यादव, वीरपाल, अमित मिश्रा, सतेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में सपाईयों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने विद्यालयों में दो माह बीतने के बाद भी छात्रों को निशुल्क किताबें वितरित न होने से कार्यालय के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.

सपाईयों ने बीएसए कौश्तुभ सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार की ओर से निशुल्क किताबों का वितरण दो माह पहले हो जाना चाहिए था. लेकिन अभी तक उनका वितरण नहीं किया गया है. ऐसे में गरीब और किसानों के बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल हो पाएगा. इसके बाद सपाइयों ने चेतावनी दी है कि 15 दिन के भीतर छात्रों को किताबें नहीं मिली तो बीएसए दफ्तर के मेन गेट में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें-कौशाम्बी: ईटीवी भारत की खबर का असर, नाबालिग से रेप की खबर दिखाए जाने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि हम के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मानने जा रहे हैं. लेकिन विद्यालयों में छात्रों को किताबें तक नहीं मिल हैं. ऐसे कैसे बच्चे आईएस व पीसीएस बनेंगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि वसूली के लिए प्रतिदिन विद्यालय में चेकिंग होती है. लेकिन छात्रों की पढ़ाई की चिंता नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौजः जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को किताबें मुहैया कराने की मांग को लेकर सपाईयों ने बीएसए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों का बीमा फंड और पेंशन को तत्काल निस्तारित करने और कोरोना काल में जान गवाने वाले मृतक अध्यापकों के परिजनों को नौकरी देने की भी मांग की.

सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव किताबों की मांग को लेकर जानकारी देते हुए
सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में सोमवार को मनीष कुशवाहा, सभासद अनुराग मिश्रा, दीपू यादव, वीरपाल, अमित मिश्रा, सतेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में सपाईयों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने विद्यालयों में दो माह बीतने के बाद भी छात्रों को निशुल्क किताबें वितरित न होने से कार्यालय के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.

सपाईयों ने बीएसए कौश्तुभ सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार की ओर से निशुल्क किताबों का वितरण दो माह पहले हो जाना चाहिए था. लेकिन अभी तक उनका वितरण नहीं किया गया है. ऐसे में गरीब और किसानों के बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल हो पाएगा. इसके बाद सपाइयों ने चेतावनी दी है कि 15 दिन के भीतर छात्रों को किताबें नहीं मिली तो बीएसए दफ्तर के मेन गेट में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें-कौशाम्बी: ईटीवी भारत की खबर का असर, नाबालिग से रेप की खबर दिखाए जाने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि हम के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मानने जा रहे हैं. लेकिन विद्यालयों में छात्रों को किताबें तक नहीं मिल हैं. ऐसे कैसे बच्चे आईएस व पीसीएस बनेंगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि वसूली के लिए प्रतिदिन विद्यालय में चेकिंग होती है. लेकिन छात्रों की पढ़ाई की चिंता नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.