कन्नौज: घटना सौरिख थाना इलाके के खड़नी गांव की है. किसान रामकिशन देर शाम अपने खेत में मूंगफली की फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में रुका था. अचानक एक सांड ने उस पर हमला कर दिया. हमले में किसान बुरी तरह से घायल हो गया. किसान की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से किसान को बचाया. लोगों ने घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन घायल रामकिशन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
सांड़ ने ली किसान की जान
- मृतक 55 वर्षीय किसान का नाम रामकिशन है.
- इसके पहले भी जानवरों के हमले में पहले भी कई किसान मारे जा चुके हैं.
- बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाई नहीं की जा रही है.
- किसान की मौत की सूचना से गांव में शोक की लहर है.
रामकिशन अपने खेत में मूंगफली की फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में रुके थे. खेत से लौटते समय अचानक सांड ने उन पर हमला कर दिया. उपचार के लिए हमसब उनको अस्पताल ले जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई.
जगपाल, ग्रामीण
हमें लगता है कि अगर ऐसा ही होता रहा तो हम सब अपना घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे और गांव में इंसान की जगह जानवर ही बचेंगे.
दुष्यंत, परिजन