ETV Bharat / state

कन्नौज: खेत की रखवाली करने गए किसान पर सांड़ ने किया हमला, मौत - कन्नौज सौरिख थाना इलाके की खबर

कन्नौज सौरिख थाना क्षेत्र के खड़नी गांव में सांड़ के हमले से एक किसान की मौत हो गई. किसान मूंगफली की फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में गया था. घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

सांड़ के हमले से घायल किसान की मृत्यु शोक में परिवार
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 5:23 PM IST

कन्नौज: घटना सौरिख थाना इलाके के खड़नी गांव की है. किसान रामकिशन देर शाम अपने खेत में मूंगफली की फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में रुका था. अचानक एक सांड ने उस पर हमला कर दिया. हमले में किसान बुरी तरह से घायल हो गया. किसान की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से किसान को बचाया. लोगों ने घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन घायल रामकिशन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

सांड़ के हमले से घायल किसान की मृत्यु शोक में परिवार

सांड़ ने ली किसान की जान

  • मृतक 55 वर्षीय किसान का नाम रामकिशन है.
  • इसके पहले भी जानवरों के हमले में पहले भी कई किसान मारे जा चुके हैं.
  • बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाई नहीं की जा रही है.
  • किसान की मौत की सूचना से गांव में शोक की लहर है.

रामकिशन अपने खेत में मूंगफली की फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में रुके थे. खेत से लौटते समय अचानक सांड ने उन पर हमला कर दिया. उपचार के लिए हमसब उनको अस्पताल ले जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई.

जगपाल, ग्रामीण

हमें लगता है कि अगर ऐसा ही होता रहा तो हम सब अपना घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे और गांव में इंसान की जगह जानवर ही बचेंगे.

दुष्यंत, परिजन

कन्नौज: घटना सौरिख थाना इलाके के खड़नी गांव की है. किसान रामकिशन देर शाम अपने खेत में मूंगफली की फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में रुका था. अचानक एक सांड ने उस पर हमला कर दिया. हमले में किसान बुरी तरह से घायल हो गया. किसान की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से किसान को बचाया. लोगों ने घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन घायल रामकिशन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

सांड़ के हमले से घायल किसान की मृत्यु शोक में परिवार

सांड़ ने ली किसान की जान

  • मृतक 55 वर्षीय किसान का नाम रामकिशन है.
  • इसके पहले भी जानवरों के हमले में पहले भी कई किसान मारे जा चुके हैं.
  • बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाई नहीं की जा रही है.
  • किसान की मौत की सूचना से गांव में शोक की लहर है.

रामकिशन अपने खेत में मूंगफली की फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में रुके थे. खेत से लौटते समय अचानक सांड ने उन पर हमला कर दिया. उपचार के लिए हमसब उनको अस्पताल ले जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई.

जगपाल, ग्रामीण

हमें लगता है कि अगर ऐसा ही होता रहा तो हम सब अपना घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे और गांव में इंसान की जगह जानवर ही बचेंगे.

दुष्यंत, परिजन

Intro:कन्नौज । जिले में आवारा सांडो के हमले रुकने का नाम नही ले रहे ताजा मामला सौरिख थाना के खड़नी गाँव का है यहां खेत पर आवारा जानवरो से मूंगफली की फसल को बचाने गए किसान को आवारा सांड़ ने पटक पटक कर मार डाला। किसान की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह सांड़ को भगाया। गम्भीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल जाते समय बीच रास्ते मे किसान ने दम तोड़ दिया। किसान की मौत की सूचना से उसके घर मे कोहराम मच गया।


Body:घटना सौरिख थाना इलाके के खड़नी गांव की है बताया जा रहा है 55 वर्षीय किसान बाल किशन देर शाम अपने खेत में आवारा जानवरों से मूंगफली की फसल को बचाने के लिए खेत में रुका था तभी एक आवारा सांड ने उस पर हमला बोल दिया सांड के हमले में किसान बुरी तरह से घायल हो गया। किसान की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से किसान को बचाया और घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लेकर भागे लेकिन घायल रामकिशन ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। किसान की मौत की सूचना गांव में आते ही ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया और घर में कोहराम मच गया। किसानों का कहना था कि सरकार गौशाला बनाने की बात कर रही है लेकिन उनके गांव में आवारा जानवरों ने उनकी फसल को बर्बाद कर ही दिया है साथ ही उनका जीना भी दूर कर के रखा है । आवारा जानवरों के हमले में पहले भी कई किसान मारे जा चुके हैं बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की जाती है ऐसे में आवारा जानवरों के हमने लगातार बढ़ते जा रहे हैं उनको लगने लगा है कि अगर ऐसा ही होता रहा तो वह अपना घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे और गांव में इंसान की जगह जानवर ही बचेंगे।
बाईट जगपाल ग्रामीण
बाईट दुष्यंत परिजन


Conclusion:नित्य मिश्रा
कंन्नौज
7007834088

नोट विसुअल फ़ाइल ftp के अंदर है।

UP_KAN__SAND_HMLA_KISAN_MAUT_UP10049
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.