ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला शख्स का शव, हत्या की आशंका - kannauj crime news

कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

तालग्राम थाना
तालग्राम थाना
author img

By

Published : May 23, 2021, 11:54 AM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के खुजरिया नगला में एक शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. इससे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है. इसके साथ ही मृतक की चारपाई के पास शराब की बोतलें भी मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई.

क्या है पूरा मामला?

तालग्राम थाना क्षेत्र के खुबरिया गांव निवासी वेदराम (45) पुत्र हिमांचल शनिवार की रात खेत पर सोने गया था. रविवार की सुबह वेदराम का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटका देखा. शव मिलने की जानकारी आग की तरह गांव में फैल गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी. शव को फंदे से लटका देख परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की पूछताछ की. सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोग की हत्या से सनसनी

मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान

मृतक वेदराम के शरीर पर चोट के निशान मिले है. साथ ही खेत पर पड़ी चारपाई के पास पुलिस को शराब की खाली बोतलें मिली है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बमरौली गांव में धनश्याम की हत्या के मामले में मृतक का भाई संतोष आरोपी है. इन दिनों वह जेल में सजा कटा रहा है.

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के खुजरिया नगला में एक शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. इससे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है. इसके साथ ही मृतक की चारपाई के पास शराब की बोतलें भी मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई.

क्या है पूरा मामला?

तालग्राम थाना क्षेत्र के खुबरिया गांव निवासी वेदराम (45) पुत्र हिमांचल शनिवार की रात खेत पर सोने गया था. रविवार की सुबह वेदराम का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटका देखा. शव मिलने की जानकारी आग की तरह गांव में फैल गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी. शव को फंदे से लटका देख परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की पूछताछ की. सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोग की हत्या से सनसनी

मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान

मृतक वेदराम के शरीर पर चोट के निशान मिले है. साथ ही खेत पर पड़ी चारपाई के पास पुलिस को शराब की खाली बोतलें मिली है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बमरौली गांव में धनश्याम की हत्या के मामले में मृतक का भाई संतोष आरोपी है. इन दिनों वह जेल में सजा कटा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.