कन्नौज: सदर कोतवाली के तिर्वा क्रॉसिंग स्थित धीराताल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से किशोरी का शव लटकता मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने शव को देख पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही सीओ सदर, सरायमीरा चौकी पुलिस और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. वहीं पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोरी अपने जीजा के घर रह रही थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रवीना (16 वर्ष) सदर कोतवाली इलाके में अपने जीजा ज्ञानेंद्र के घर मार्च से रह रही थी. शनिवार की सुबह किशोरी का शव धीराताल के पास एक पेड़ से लटकता मिला. सुबह जब मोहल्ले वालों ने शव को देखा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को फोन कर सूचना दी गई.
जानकारी होते ही सीओ सदर शिव कुमार, सरायमीरा चौकी इंचार्ज कलम भाटी मौके पर पहुंचे. सीओ ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया. टीम ने आसपास इलाके की छानबीन कर सबूतों को एकत्र किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ शिव कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जीजा ज्ञानेंद्र ने बताया कि रवीना के भाई मोहित का बीते शुक्रवार को ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह घर जाने की जिद करने लगी थी. उसको शनिवार को घर चलने की बात कहकर समझा दिया था. सुबह पांच बजे चुपचाप घर से निकल गई. उसकी खोजबीन कर रहे थे. तभी जानकारी हुई कि एक किशोरी का शव पेड़ से लटक रहा है. मौके पर जाकर देखा तो रवीना का शव था.