कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव में जमानत पर बाहर आए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि युवक गांव की एक नाबालिग किशोरी को भगा कर ले गया था, जिसके चलते वह जेल में बंद था. हाल ही में जमानत पर छूटा था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के नेरा गांव निवासी नेरा गांव निवासी राजन (18) पुत्र राम प्रकाश का गांव की ही एक नाबालिग किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था, जिस पर किशोरी के परिजनों ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया था. कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था.
शुक्रवार को युवक का शव गांव के बाहर जंगल में एक पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला. खेतों पर गए ग्रामीणों ने शव को लटकता देख परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:इम्युनिटी बूस्टर है इत्रनगरी का ये ड्रिंक, टेस्ट में भी है बेस्ट
परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
घटना स्थल पर पहुंचे मृतक राजन के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की है. मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.