ETV Bharat / state

घर के बाहर सो रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - saurikh police station

कन्नौज में घर के बाहर सो रहे युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजनों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

गमगीन परिजन.
गमगीन परिजन.
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:04 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के पहा गांव में घर के बाहर बरामदा में सो रहे युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली युवक के गाल में लगने से वह बेहोश हो गया. युवक को सोते समय गोली मारने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत में सुधार न होने पर परिजन घायल को इटावा लेकर चले गए. युवक की पत्नी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के पहा गांव निवासी बालिस्टर पुत्र छोटेलाल बुधवार रात घर के बाहर बरामदा में सो रहा था. रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात हमलावरों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने युवक पर फायर झोंक दिया. गोली बालिस्टर के गाल में जाकर लगी. इससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले. गोली मारने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. गोली मारने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों से मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, हालत में सुधार न होने पर परिजन घायल को इटावा लेकर चले गए.

पढ़ें: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 घायल

पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

घटना के बाद युवक की पत्नी सुधा देवी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के पहा गांव में घर के बाहर बरामदा में सो रहे युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली युवक के गाल में लगने से वह बेहोश हो गया. युवक को सोते समय गोली मारने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत में सुधार न होने पर परिजन घायल को इटावा लेकर चले गए. युवक की पत्नी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के पहा गांव निवासी बालिस्टर पुत्र छोटेलाल बुधवार रात घर के बाहर बरामदा में सो रहा था. रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात हमलावरों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने युवक पर फायर झोंक दिया. गोली बालिस्टर के गाल में जाकर लगी. इससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले. गोली मारने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. गोली मारने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों से मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, हालत में सुधार न होने पर परिजन घायल को इटावा लेकर चले गए.

पढ़ें: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 घायल

पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

घटना के बाद युवक की पत्नी सुधा देवी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.