ETV Bharat / state

फसल बर्बाद होता देख किसानों ने गोवंशों को किया कैद - कन्नौज समाचार

कन्नौज में शासन के निर्देशों के बावजूद किसानों को अन्ना मवेशियों के आतंक से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. शनिवार को वंशरामऊ गांव के गुस्साए किसानों ने खेतो से हांक कर मवेशियों को गांव स्थित पानी टंकी के परिसर में बंद कर ताला जड़ दिया.

kannauj news
किसानों ने गोवंशों को किया कैद.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 12:21 PM IST

कन्नौज: जिले में आवारा मवेशी किसानों के लिए मुसीबत बन चुके हैं. जिला मुख्यालय से सटे कई गांव के लोग आवारा मवेशियों से परेशान हैं. मवेशियों के झुंड किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं. मवेशियों का झुंड जिस खेत में जाता है, उसकी सारी फसल बर्बाद कर देते हैं. मवेशियों के आतंक से परेशान होकर किसानों ने कई आवारा मवेशियों को घेरकर वंशरामऊ गांव में पानी की टंकी परिसर में बंद कर दिया. साथ ही गेट पर ताला भी लगा दिया है. पीड़ित किसान ग्राम प्रधान से लेकर आलाधिकारियों के अलावा सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इससे किसानों में आक्रोश है.

गोवंश कर रहे आलू और मटर की खेती बर्बाद
आवारा मवेशियों से किसानों की फसलों को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर गोशालाएं बनवाई गई हैं. प्रशासन भी गोशालाओं में गोवंशों के होने का दावा कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. यहां खुले घूम रहे गोवंश किसानों की सैकड़ों बीघा आलू-मटर की फसल को बर्बाद कर चुके हैं. गोवंशों के आतंक से परेशान वंशरामऊ गांव के किसान शनिवार को आवारा मवेशियों को घेरकर गांव स्थित पानी टंकी के परिसर पर बंद कर ताला जड़ दिया. दूसरे दिन भी मवेशी पानी की टंकी परिसर में बंद रहे. ग्रामीणों का आरोप है कि सीएम हेल्प लाइन से लेकर ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

आवारा मवेशी कर चुके हैं जानलेवा हमला
गांव के ही घनश्याम सिंह ने बताया कि गांव में आवारा मवेशियों का आतंक है. गोवंश ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर देते हैं. प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. ऐसे में खेतों पर खड़ी फसल भी बर्बाद हो रही है.

गोशाला में गोवंशों के लिए नहीं है चारे की व्यवस्था
ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन ने गोशाला तो बनवा दिए हैं, लेकिन गोशालाओं में गोवंशों के लिए चारा न होने की बात कहकर उन्हें रखने से इंकार कर दिया जाता है, जिसके चलते गोवंश अन्ना घूम रहे हैं.

कन्नौज: जिले में आवारा मवेशी किसानों के लिए मुसीबत बन चुके हैं. जिला मुख्यालय से सटे कई गांव के लोग आवारा मवेशियों से परेशान हैं. मवेशियों के झुंड किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं. मवेशियों का झुंड जिस खेत में जाता है, उसकी सारी फसल बर्बाद कर देते हैं. मवेशियों के आतंक से परेशान होकर किसानों ने कई आवारा मवेशियों को घेरकर वंशरामऊ गांव में पानी की टंकी परिसर में बंद कर दिया. साथ ही गेट पर ताला भी लगा दिया है. पीड़ित किसान ग्राम प्रधान से लेकर आलाधिकारियों के अलावा सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इससे किसानों में आक्रोश है.

गोवंश कर रहे आलू और मटर की खेती बर्बाद
आवारा मवेशियों से किसानों की फसलों को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर गोशालाएं बनवाई गई हैं. प्रशासन भी गोशालाओं में गोवंशों के होने का दावा कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. यहां खुले घूम रहे गोवंश किसानों की सैकड़ों बीघा आलू-मटर की फसल को बर्बाद कर चुके हैं. गोवंशों के आतंक से परेशान वंशरामऊ गांव के किसान शनिवार को आवारा मवेशियों को घेरकर गांव स्थित पानी टंकी के परिसर पर बंद कर ताला जड़ दिया. दूसरे दिन भी मवेशी पानी की टंकी परिसर में बंद रहे. ग्रामीणों का आरोप है कि सीएम हेल्प लाइन से लेकर ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

आवारा मवेशी कर चुके हैं जानलेवा हमला
गांव के ही घनश्याम सिंह ने बताया कि गांव में आवारा मवेशियों का आतंक है. गोवंश ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर देते हैं. प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. ऐसे में खेतों पर खड़ी फसल भी बर्बाद हो रही है.

गोशाला में गोवंशों के लिए नहीं है चारे की व्यवस्था
ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन ने गोशाला तो बनवा दिए हैं, लेकिन गोशालाओं में गोवंशों के लिए चारा न होने की बात कहकर उन्हें रखने से इंकार कर दिया जाता है, जिसके चलते गोवंश अन्ना घूम रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.