ETV Bharat / state

नगर पालिका की भूमि से शराब की दुकान को हटाए जाने की सभासदों ने की मांग - अतिक्रमण कराने का आरोप

यूपी के कन्नौज में नगर पालिका की भूमि पर अवैध रूप से रखवाई शराब की दुकान को हटवाए जाने की मांग को लेकर सभासदों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. सभासदों ने कहा कि जहां शराब की दुकान रखवाई गई है वहां थोड़ी दूर पर ही अलग-अलग समुदाय के लोगों के धार्मिक स्थल है. जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सभासदों ने शराब की दुकान न हटने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

शराब की दुकान को हटवाए जाने की सभासदों ने की मांग
शराब की दुकान को हटवाए जाने की सभासदों ने की मांग
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:22 PM IST

कन्नौज: नगर पालिका परिषद के सभासदों ने पालिकाध्यक्ष और आरआई पर रुपये लेकर अतिक्रमण कराने का आरोप लगाया है. सभासदों ने पालिका की जमीन पर रुपये लेकर रखवाई गई शराब की दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभासदों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर जांच कराकर शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की है. सभासदों ने कहा कि जहां शराब की दुकान रखवाई गई है वहां थोड़ी दूर पर ही अलग-अलग समुदाय के लोगों के धार्मिक स्थल है. जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सभासदों ने शराब की दुकान न हटने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को सभासद पवन अवस्थी, अनुराग मिश्रा, पूनम अवस्थी, अनिल कुमार, राजेंद्र प्रजापति समेत कई सभासद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. सभासदों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जीटी रोड सरायमीरा स्थित पोस्ट ऑफिस के पास नगर पालिका की जमीन पड़ी है. वहां पर पहले पार्क था, बाद में पालिकाध्यक्ष ने खाली पड़ी जमीन को टेम्पो स्टैंड में तब्दील करवा दिया. आरोप लगाया है कि अब पालिकाध्यक्ष व आरआई राहुल पांडेय ने चार लाख रुपये लेकर पार्क की जमीन पर शराब की दुकान रखवा दी है. सभासदों ने कहा कि शासन की मंशा है सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की है, लेकिन पालिकाध्यक्ष व आरआई रूपए लेकर सड़क किनारे अतिक्रमण करवा रहे है.

ईओ से फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कराने लगाया आरोप
सभासदों ने आरोप लगाया है कि पालिकाध्यक्ष और आरआई ने ईओ से शराब की दुकान रखवाने की बात छिपाकर फर्जी तरीके से ऑर्डर कॉपी पर हस्ताक्षर करवा लिए. उन्होंने कहा कि जहां शराब की दुकान रखवाई है वहां से चंद कदम दूरी पर सड़क किनारे मस्जिद है. इसके अलावा चंद कदम की दूरी पर दो मंदिर भी हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे शराब की दुकान रखने से यातायात की भी समस्या खड़ी हो रही है. इससे जाम की स्थिति बन रही है.

कन्नौज: नगर पालिका परिषद के सभासदों ने पालिकाध्यक्ष और आरआई पर रुपये लेकर अतिक्रमण कराने का आरोप लगाया है. सभासदों ने पालिका की जमीन पर रुपये लेकर रखवाई गई शराब की दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभासदों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर जांच कराकर शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की है. सभासदों ने कहा कि जहां शराब की दुकान रखवाई गई है वहां थोड़ी दूर पर ही अलग-अलग समुदाय के लोगों के धार्मिक स्थल है. जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सभासदों ने शराब की दुकान न हटने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को सभासद पवन अवस्थी, अनुराग मिश्रा, पूनम अवस्थी, अनिल कुमार, राजेंद्र प्रजापति समेत कई सभासद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. सभासदों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जीटी रोड सरायमीरा स्थित पोस्ट ऑफिस के पास नगर पालिका की जमीन पड़ी है. वहां पर पहले पार्क था, बाद में पालिकाध्यक्ष ने खाली पड़ी जमीन को टेम्पो स्टैंड में तब्दील करवा दिया. आरोप लगाया है कि अब पालिकाध्यक्ष व आरआई राहुल पांडेय ने चार लाख रुपये लेकर पार्क की जमीन पर शराब की दुकान रखवा दी है. सभासदों ने कहा कि शासन की मंशा है सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की है, लेकिन पालिकाध्यक्ष व आरआई रूपए लेकर सड़क किनारे अतिक्रमण करवा रहे है.

ईओ से फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कराने लगाया आरोप
सभासदों ने आरोप लगाया है कि पालिकाध्यक्ष और आरआई ने ईओ से शराब की दुकान रखवाने की बात छिपाकर फर्जी तरीके से ऑर्डर कॉपी पर हस्ताक्षर करवा लिए. उन्होंने कहा कि जहां शराब की दुकान रखवाई है वहां से चंद कदम दूरी पर सड़क किनारे मस्जिद है. इसके अलावा चंद कदम की दूरी पर दो मंदिर भी हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे शराब की दुकान रखने से यातायात की भी समस्या खड़ी हो रही है. इससे जाम की स्थिति बन रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.