कन्नौजः जिले में कोरोना का सबसे पहला मरीज 10 अप्रैल को ठठिया थाना क्षेत्र में मिला था. बताया गया था कि वह युवक 28 मार्च को राजस्थान के भिवाणी शहर से वापस लौटा था. युवक की जांच रिपोर्ट आने के बाद से अफसरों में हड़कम्प मच गया था. पहला केस सामने आने के बाद उसे इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल भेज दिया गया था, जहां तकरीबन 17 दिन इलाज के दौरान उसकी दो बार की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आ चुकी थी.
सीएमओ मामले की दी जानकारी
जानकारी देते हुए सीएमओ डॉक्टर कृष्ण स्वरूप ने बताया कि ठठिया क्षेत्र के बदलेपुरवा गांव निवासी कोरोना मरीज की सोमवार को दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिले के पहले कोरोना मरीज के ठीक होने पर प्रशासन और जनपद वासियों ने राहत की सांस ली है. वहीं इसके बाद अब अन्य 6 कोरोना मरीजों में भी उम्मीद जगी है. फिलहाल अन्य सभी छह मरीजों का तिर्वा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज चल रहा है.