कन्नौज: छिबरामऊ क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से सीएचसी तिर्वा आए चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. इस दौरान गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब एक मरीज को दिल का दौरा पड़ गया. आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज भेजा दिया. वहीं हालत में सुधार न होने पर उसे सैफई पीजीआई रेफर किया गया.
छिबरामऊ कोतवाली के बहादुरपुर गांव में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार की रात चारों लोगों को सीएचसी तिर्वा में लाया गया. इन्हें आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया.
परिवार के मुखिया को पड़ा दिल का दौरा
परिवार के मुखिया सौदान सिंह उम्र 70 वर्ष की तबियत गुरुवार की सुबह अचानक बिगड़ गई. सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉ.अवधेश के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम आईसोलेशन वार्ड पहुंची. सौदान सिंह को सीने में दर्द और तेज चुभन की शिकायत हुई. उन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भेजा गया.
पहले से ही रक्तचाप और दिल की है बीमारी
यहां चिकित्सकों की टीम ने जब उनका परीक्षण किया तो पता चला कि हार्ट अटैक हुआ था. चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें दिल की बीमारी और रक्तचाप की बीमारी पहले से ही हैं. प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर उन्हे विशेष एम्बुलेंस से पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है.