कन्नौजः तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रशासन की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. शनिवार को कोरोना वार्ड में भर्ती पॉजिटिव मरीज फरार हो गया. मरीज भागने की जानकारी होने पर अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया. सीएमएस ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन कोरोना संक्रमित अधेड़ का कोई पता नहीं चल सका.
तिर्वा कोतवाली के अहेर गांव निवासी 55 वर्षीय अधेड़ की कोरोना जांच कराई गई थी. दो सितंबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीज को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. शनिवार की सुबह चार बजे वह मौका पाकर वार्ड से भाग निकला. मरीज को वार्ड में न पाकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका.
इसके बाद ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने पॉजिटिव मरीज भाग जाने की जानकारी सीएमएस को दी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. काफी खोजबीन के बाद भी संक्रमित का पता नहीं चल सका. कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सरोज ने बताया कि पुलिस टीम को संक्रमित के गांव भेजा गया, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. तलाश जारी है, जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.