कन्नौज: नगर पालिका और ईओ के बीच चल रही तकरार का खामियाजा इत्रनगरी के लोगों को उठाना पड़ रहा है. सिद्ध पीठ गौरी शंकर जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका ने नाला खुदवा रखा है. कई माह बीतने के बाद भी नाले का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. नाला बंद हो जाने से गंदा पानी सड़क पर भरने लगा है. लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.
सदर नगर पालिका में इन दिनों चेयरमैन शैलेंद्र अग्निहोत्री और ईओ संजय गौतम के बीच आपसी विवाद चल रहा है. इस तकरार से नगर पालिका की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्य ठप पड़े हैं. शहर के लुधपुरी मोहल्ला में पालिका की ओर नाले का निर्माण कराया जा रहा था. पालिका ने सड़क किनारे नाला तो खोद डाला, लेकिन नाला अभी बना नहीं है. नाला बंद होने जाने से पानी सड़क पर भरने लगा है.
लुधपुरी मार्ग पर शहर का ऐतिहासिक सिद्ध पीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर, सिद्धपीठ क्षेमकली माता का मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर समेत पांच मंदिर है. रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मार्ग से होकर गुजरते हैं. लोगों को मजबूरन गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है. सड़क पर गड्ढा होने की वजह से कई बार बाइक और साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं.
लोगों ने बताया कि कई महीने पहले पालिका ने नाला निर्माण कराने के लिए खुदाई की थी. मिट्टी को सड़क पर ही लगा दिया था. निर्माण कार्य बीच में ही बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि इस मार्ग से करीब एक सैकड़ा से अधिक गांव के लोग रोज निकलते हैं. सड़क पर लोग गिरकर घायल भी हो जाते हैं. आवागमन में दिक्कत होती है. लोगों ने बताया कि सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है. उस दौरान यहां जाम जैसे हालात बन जाते है. कई बार शिकायत करने के बाद भी नाले का निर्माण पूरा नहीं हुआ.