ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं PM और CM, लोगों की जान से सरकार को मतलब नहीं: अजय कुमार लल्लू - congress state president ajay kumar lallu

कन्नौज में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. उन्हें लोगों की जान से कोई लेना-देना नहीं है.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:27 PM IST

कन्नौज : फर्रुखाबाद से वापस लखनऊ जाते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का काफिला गुरसहायगंज में रुका. प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जी-जान से जुटने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है. प्रदेश में न बेड की व्यवस्था है, न वेंटिलेटर की व्यवस्था है. लोगों की जान से सरकार को कोई लेना देना नहीं है.

बयान देते अजय कुमार लल्लू

कार्यकर्ताओं से की अपील

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभा करने गए थे. मंगलवार को वापस लौटते समय उनका काफिला जिले के कस्बा गुरसहायगंज में रुका. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत दर्ज कराने के लिए एक जुट होकर जी-जान से जुटने की अपील की. साथ ही चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र भी दिया.

'प्रदेश में न तो बेड है, न ही वेंटिलेटर'

भाजपा के कानून मंत्री द्वारा लखनऊ स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े करने पर उन्होंने कहा कि सीएमएस पर सवाल नहीं है. सरकार की कारगुजारी पर सवाल है. मुख्यमंत्री पर सवाल है. उन्होंने कहा कि न बेड की व्यवस्था है. न ही वेंटिलेटर की व्यवस्था है, न वैक्सीन की व्यवस्था है और न ही इलाज की व्यवस्था है. लोग तड़प कर मर रहे हैं. महामारी तेजी से फैल रही है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. सरकार को उत्तर प्रदेश के लोगों की जान से कोई लेना देना नहीं है. पूरी तरह से सरकार फेल हो चुकी है. सरकार के मंत्री का बयान स्पष्ट रुप से साबित करता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरी तरह से जनता का विश्वास खो चुके हैं. कोरोना महामारी से लड़ने में सरकार पूरी तरह से अक्षम है.

इसे भी पढ़ें- तीसरे चरण का नामांकन शुरू, 20 जिलों में पर्चे दाखिल करेंगे प्रत्याशी

'चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से सफाया'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया होगा. कांग्रेस बड़ी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में वापस आ रही है. लल्लू ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज है, गुंडा राज है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

कन्नौज : फर्रुखाबाद से वापस लखनऊ जाते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का काफिला गुरसहायगंज में रुका. प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जी-जान से जुटने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है. प्रदेश में न बेड की व्यवस्था है, न वेंटिलेटर की व्यवस्था है. लोगों की जान से सरकार को कोई लेना देना नहीं है.

बयान देते अजय कुमार लल्लू

कार्यकर्ताओं से की अपील

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभा करने गए थे. मंगलवार को वापस लौटते समय उनका काफिला जिले के कस्बा गुरसहायगंज में रुका. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत दर्ज कराने के लिए एक जुट होकर जी-जान से जुटने की अपील की. साथ ही चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र भी दिया.

'प्रदेश में न तो बेड है, न ही वेंटिलेटर'

भाजपा के कानून मंत्री द्वारा लखनऊ स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े करने पर उन्होंने कहा कि सीएमएस पर सवाल नहीं है. सरकार की कारगुजारी पर सवाल है. मुख्यमंत्री पर सवाल है. उन्होंने कहा कि न बेड की व्यवस्था है. न ही वेंटिलेटर की व्यवस्था है, न वैक्सीन की व्यवस्था है और न ही इलाज की व्यवस्था है. लोग तड़प कर मर रहे हैं. महामारी तेजी से फैल रही है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. सरकार को उत्तर प्रदेश के लोगों की जान से कोई लेना देना नहीं है. पूरी तरह से सरकार फेल हो चुकी है. सरकार के मंत्री का बयान स्पष्ट रुप से साबित करता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरी तरह से जनता का विश्वास खो चुके हैं. कोरोना महामारी से लड़ने में सरकार पूरी तरह से अक्षम है.

इसे भी पढ़ें- तीसरे चरण का नामांकन शुरू, 20 जिलों में पर्चे दाखिल करेंगे प्रत्याशी

'चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से सफाया'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया होगा. कांग्रेस बड़ी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में वापस आ रही है. लल्लू ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज है, गुंडा राज है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.