कन्नौज: लेखपालों और वकीलों के बीच तहसील में हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को जब इस मामले को लेकर लेखपाल संघ के बैनर तले सभी लेखपाल वकीलों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे थे, उसी दौरान अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इस दौरान किसी लेखपाल ने वकीलों की तरफ केले का छिलका फेंक दिया, जिसको लेकर वकील भड़क गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
क्या है पूरा मामला
- लेखपालों और वकीलों के बीच तहसील में हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है.
- मंगलवार को मामले में लेखपाल वकीलों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे थे.
- इस दौरान अधिवक्ता भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.
- इस बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
कई लेखपाल हुए घायल
- जिलाधिकारी तुरंत अपना कार्यालय छोड़कर बीच-बचाव करने पहुंचे.
- जिलाधिकारी सहित क्षेत्राधिकारी और कोतवाल सदर दोनों पक्षों को रोकने की भरपूर कोशिश की.
- दोनों ही पक्ष एक दूसरे को अधिकारियों के सामने ही मारते-पीटते रहे.
- इस घटना में कई लेखपाल घायल हुए हैं, जिसमें एक लेखपाल की हालत गंभीर बनी हुई है.
- प्रशासन ने घायल को तत्काल ही प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
घायल लेखपाल अजय अवस्थी ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी है. फिलहाल जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाया और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. जिला प्रशासन की कार्रवाई से लेखपाल संघ असंतुष्ट है और वह जिले भर के लेखपालों के साथ प्रशासन की कार्रवाई की निंदा करते हुए इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं.