ETV Bharat / state

कन्नौज: हॉस्पिटल में मृत बच्चे को सीने से लगा पिता हुआ बेहोश, डॉक्टरों पर लगाये ये आरोप - कन्नौज जिला अस्पताल

यूपी के कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती दिमागी बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत हो गई. हालांकि, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

kannauj news
कन्नौज जिला अस्पताल.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 2:24 PM IST

कन्नौजः जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. अस्पताल में भर्ती दिमागी बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों पर लापरवाही के कारण उनके बच्चे की जान गई है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की हालत सीरियस थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. इसके बाद पिता मृत बच्चे को सीने से लगाकर बेहोश हो गया.

इलाज के अभाव में बच्चे की मौत.

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र के चार वर्षीय पुत्र अनुज को कई दिनों से बुखार था. बुखार के चलते हालत बिगड़ी, तो परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. काफी देर तक वह बच्चे को लेकर इधर-उधर भटकते रहे. इसके बाद इमरजेंसी में लेकर पहुंचे. बच्चे की हालत खराब होने से डॉ. वीके शुक्ला ने जांच करने के बाद बच्चे को डॉ. पीएम यादव के पास भेज दिया.

काफी देर तक परिजन बच्चे को लेकर इधर-उधर भटकते रहे, इस दौरान बच्चे की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. पीड़ित पिता प्रेमचंद्र ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि उसके बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आधा घंटे तक अस्पताल के बाहर बवाल काटा. जब इसकी जानकारी सीएमएस को हुई, तो उन्होंने समझा-बुझाकर शव के साथ परिजनों को शव वाहन से घर भेजा दिया.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: युवक करता था ऐसी हरकतें, तंग आकर युवती ने की सुसाइड

सीएमएस डॉ. उमेश चंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चे को पहले इमरजेंसी में उपचार दिया गया. दिमागी बुखार होने से डॉ. पीएम यादव ने भी देखा और बच्चे को कानपुर ले जाने की सलाह दी. समय से जिला अस्पताल न लाने से उसे कानपुर नहीं भेजा जा सका. उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं की गई है.

कन्नौजः जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. अस्पताल में भर्ती दिमागी बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों पर लापरवाही के कारण उनके बच्चे की जान गई है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की हालत सीरियस थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. इसके बाद पिता मृत बच्चे को सीने से लगाकर बेहोश हो गया.

इलाज के अभाव में बच्चे की मौत.

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र के चार वर्षीय पुत्र अनुज को कई दिनों से बुखार था. बुखार के चलते हालत बिगड़ी, तो परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. काफी देर तक वह बच्चे को लेकर इधर-उधर भटकते रहे. इसके बाद इमरजेंसी में लेकर पहुंचे. बच्चे की हालत खराब होने से डॉ. वीके शुक्ला ने जांच करने के बाद बच्चे को डॉ. पीएम यादव के पास भेज दिया.

काफी देर तक परिजन बच्चे को लेकर इधर-उधर भटकते रहे, इस दौरान बच्चे की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. पीड़ित पिता प्रेमचंद्र ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि उसके बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आधा घंटे तक अस्पताल के बाहर बवाल काटा. जब इसकी जानकारी सीएमएस को हुई, तो उन्होंने समझा-बुझाकर शव के साथ परिजनों को शव वाहन से घर भेजा दिया.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: युवक करता था ऐसी हरकतें, तंग आकर युवती ने की सुसाइड

सीएमएस डॉ. उमेश चंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चे को पहले इमरजेंसी में उपचार दिया गया. दिमागी बुखार होने से डॉ. पीएम यादव ने भी देखा और बच्चे को कानपुर ले जाने की सलाह दी. समय से जिला अस्पताल न लाने से उसे कानपुर नहीं भेजा जा सका. उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.