ETV Bharat / state

कन्नौज: नगर पालिका अध्यक्ष पर ठेकेदार से मारपीट और बंधक बनाने का आरोप

यूपी के कन्नौज में एक ठेकेदार ने नगर पालिका अध्यक्ष पर बंधक बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में एसडीएम का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. संज्ञान में आते ही मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
नगर पालिका अध्यक्ष पर ठेकेदार से मारपीट और बंधक बनाने का आरोप
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 5:29 PM IST

कन्नौज: नगर पालिका और जल निगम एक बार फिर आमने-सामने आ गये हैं. पाइप लाइन डालने के विवाद में पालिका अध्यक्ष पर ठेकेदार को बंधक बनाने का आरोप लगा है. ठेकेदार ने पालिका अध्यक्ष पर पीटने का आरोप भी लगाया है. वहीं इस पूरे मामले में प्रशासन जानबूझकर अनजान बना हुआ है. एसडीएम का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. संज्ञान में आते ही जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

नगर पालिका अध्यक्ष पर ठेकेदार से मारपीट और बंधक बनाने का आरोप

इत्र नगरी कन्नौज पालिका बिल्डिंग में जल निगम का ठेकेदार शिवम यादव व उसके साथी बंदी थे. शिवम का कहना है कि जल निगम की तरफ से शहर में सीवर लाइन डाली जा रही है. उसकी खुदाई का कार्य करने जब हम मजदूर लेकर गये तो लोगों ने होली तक काम रोकने के लिये कहा. इसके बाद काम रुकवा दिया गया.

ये भी पढ़ें: कन्नौज: सीएए के समर्थन में शादी के कार्ड पर छपवाई प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर

ठेकेदार का आरोप है कि तभी अचानक चेयरमैन अपने साथियों के साथ आ गए और हमला कर दिया. ठेकेदार ने आरोप लगाया कि बुरी तरह पिटाई के बाद चैयरमैन ने हमें बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. करीब दो घण्टे से बंद ठेकेदार को सूचना के बाद भी पुलिस प्रशासन का कोई प्रतिनिधि छुड़ाने नहीं पहुंचा. जब इस मामले पर एसडीएम सदर शैलेश कुमार से बात की गई तो वह पूरे मामले से अनजान नजर आए.

कन्नौज: नगर पालिका और जल निगम एक बार फिर आमने-सामने आ गये हैं. पाइप लाइन डालने के विवाद में पालिका अध्यक्ष पर ठेकेदार को बंधक बनाने का आरोप लगा है. ठेकेदार ने पालिका अध्यक्ष पर पीटने का आरोप भी लगाया है. वहीं इस पूरे मामले में प्रशासन जानबूझकर अनजान बना हुआ है. एसडीएम का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. संज्ञान में आते ही जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

नगर पालिका अध्यक्ष पर ठेकेदार से मारपीट और बंधक बनाने का आरोप

इत्र नगरी कन्नौज पालिका बिल्डिंग में जल निगम का ठेकेदार शिवम यादव व उसके साथी बंदी थे. शिवम का कहना है कि जल निगम की तरफ से शहर में सीवर लाइन डाली जा रही है. उसकी खुदाई का कार्य करने जब हम मजदूर लेकर गये तो लोगों ने होली तक काम रोकने के लिये कहा. इसके बाद काम रुकवा दिया गया.

ये भी पढ़ें: कन्नौज: सीएए के समर्थन में शादी के कार्ड पर छपवाई प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर

ठेकेदार का आरोप है कि तभी अचानक चेयरमैन अपने साथियों के साथ आ गए और हमला कर दिया. ठेकेदार ने आरोप लगाया कि बुरी तरह पिटाई के बाद चैयरमैन ने हमें बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. करीब दो घण्टे से बंद ठेकेदार को सूचना के बाद भी पुलिस प्रशासन का कोई प्रतिनिधि छुड़ाने नहीं पहुंचा. जब इस मामले पर एसडीएम सदर शैलेश कुमार से बात की गई तो वह पूरे मामले से अनजान नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.