कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लखनऊ जाते समय ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया. टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार को टोल प्लाजा पर खड़ा कर दिया. इलाज के बाद सभी घायलों को दूसरे वाहन से घर भेज दिया गया.
जानें पूरा मामला
बहराइच जिले के मिलोला थाना क्षेत्र के कामले गांव निवासी गणेश (40), गोंडा जनपद के खरगूपुर थाना क्षेत्र के जंबाला जाट गांव निवासी सुनीता (55) और श्रावस्ती निवासी राजेंद्र प्रसाद (57) के साथ किसी काम से दिल्ली गए थे. शनिवार की सुबह सभी लोग कार से दिल्ली से लखनऊ आ रहे थे. जैसे ही उनकी कार सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 133 के पास पहुंची, कार चला रहे गणेश को अचानक झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा टीम के सुरक्षा अधिकारी एवं गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घायलों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर यूपीडा की एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद टीम ने दूसरे वाहन से सभी घायलों को घर भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटवा कर टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया गया.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, एक की मौत