ETV Bharat / state

कन्नौजः कैंसर से जूझ रहे मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह पिछले छह माह से कैंसर से पीड़ित था, जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया.

etv bharat
मृतक ( फाइल फोटो )
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:49 PM IST

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव में छह माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे एक मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फंदे पर शव को लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं खिड़की की सरिया काटकर शव को बाहर निकाला गया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

छिबरामऊ कोतवाली के अकबरपुर गांव निवासी अशोक कुमार (34) मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था. उसने अपने कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब उसकी पत्नी राधा किसी काम से कमरे के पास पहुंची तो शव को फंदे पर लटकता देख चीख पड़ी. चीखने की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने पर खिड़की की सरिया काटकर गेट खोला गया. इसके बाद परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतारा.

घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों का हुजूम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सिकंदपुर चौकी इंचार्ज अजब सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. परिजनों के मुताबिक, अशोक राजस्थान में एक ईंट-भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था. पिछले छह माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था, जिसके चलते वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था. इसी के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया. मृतक की पत्नी के अलावा चार बेटे हैं.

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव में छह माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे एक मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फंदे पर शव को लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं खिड़की की सरिया काटकर शव को बाहर निकाला गया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

छिबरामऊ कोतवाली के अकबरपुर गांव निवासी अशोक कुमार (34) मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था. उसने अपने कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब उसकी पत्नी राधा किसी काम से कमरे के पास पहुंची तो शव को फंदे पर लटकता देख चीख पड़ी. चीखने की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने पर खिड़की की सरिया काटकर गेट खोला गया. इसके बाद परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतारा.

घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों का हुजूम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सिकंदपुर चौकी इंचार्ज अजब सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. परिजनों के मुताबिक, अशोक राजस्थान में एक ईंट-भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था. पिछले छह माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था, जिसके चलते वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था. इसी के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया. मृतक की पत्नी के अलावा चार बेटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.