कन्नौज: सीवर लाइन डाले जाने को लेकर जगह-जगह हुई खुदाई में बरती जा रही लापरवाही से लोगों के लिए तरह-तरह की परेशानी सामने आ रही है. इसका असर बीएसएनएल सेवा पर भी पड़ रहा है. सीवर लाइन के लिए की जारी रही खुदाई में कई जगह बीएसएनएल का केबिल कट गया है, इससे दूर संचार सेवा बाधित हो गई है. इसका प्रभाव बैंकिंग से लेकर बिजली सेवा तक साफ दिखाई दे रहा है.
खुदाई से बीएसएनएल सेवा हो रही बाधित
शहर के कई इलाको में इस समय सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है, जिसको लेकर शहर के मोहल्ला हम्मालीपुरा में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान बीएसएनएल का केबिल कट गया. इससे शहर के काफी हिस्से में बीएसएनएल की सेवा बाधित हो गई. जिस जगह पर केबिल कटा, उससे आसपास के बैंकों के अलावा कई दफ्तरों की भी बीएसएनएल सेवा प्रभावित हो रही है. इस वजह से पावर कारपोरेशन के दफ्तर में भी बीएसएनएल की सेवा बाधित होने का असर दिखाई दे रहा है.
कार्यालयों में प्रभावित हो रहा काम
दूर संचार सेवा बीएसएनएल बाधित होने से कई बैंकों में सर्वर गायब हो गया है, जिससे पूरे दिन वहां लेन-देन से जुड़ा कोई काम नहीं हो पा रहा है. इसी तरह पावर कारपोरेशन के दफ्तर में भी बिजली का बिल जमा करने में लोगों को परेशानी हुई. तहसील मुख्यालय को जाने वाली टेलीफोन लाइन से तहसील के सभी कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के साथ ही अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज जूनियर डिवीजन, अपर सिविल जज के न्यायालय भी सेवाएं न मिलने से प्रभावित हो रहे हैं. इसके अलावा तहसील मुख्यालय होने से कई जनसेवा केन्द्रों में भी काम बाधित चल रहा है.
सीवर लाइन से संचार विभाग को लग रहा लाखों का चूना
शहर में सीवर लाइन डाले जाने से दूर संचार विभाग को लाखों रूपये का चूना लग रहा है. सीवर लाइन के गड्ढा खुदने से दूर संचार विभाग की केबिलें नष्ट हो रही हैं, जिससे संचार सेवा की अन्डर ग्राउण्ड लाइन पूरी तरह से खराब हो रही है. लाइन टूटने के बाद सीवर विभाग हुई तकनीकी खराबी को ठीक करना और टूटी हुई लाइन को जोड़ना तक मुनासिब नहीं समझता है. दूर संचार विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि सीवर लाइन वाले केबिल काट देते हैं और केबिल को भी ले जाते हैं, बताते भी नहीं हैं. जिससे विभाग का लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है.