कन्नौज: सदर विकास खंड क्षेत्र परतीतपुरवा के प्राथमिक विद्यालय में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने का मामला सामने आया है. एसआईटी की जांच में शिक्षिका के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर एबीएस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, साथ ही रिकवरी करने के भी आदेश दिए गए हैं.
यह है पूरा मामला
राजकुमारी द्विवेदी सदर विकास खंड के परतीतपुरवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. विभाग को जानकारी मिली कि शिक्षिका ने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल की है. इसके बाद एसआईटी की टीम ने शिक्षिका के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच की. जांच में शिक्षिका के बीएड के अंकपत्र फर्जी पाए गए. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर रिकवरी करने के आदेश दे दिए हैं.
पढ़ें: रिश्ते के फूफा ने किशोरी से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज
एबीएसए ने दर्ज कराई एफआईआर
शनिवार को एबीएसए शिव सिंह ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. उनके खिलाफ फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया गया है. एसआईटी ने जांच में शिक्षिका के डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की बीएड के अंक पत्र फर्जी पाए थे. पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.