कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव पेड़ के नीचे मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने प्रेमिका के भाइयों पर लाठी-डंडों से पीटकर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के चाचा की बेटी प्रेमिका से मिलवाने के लिए ले गई थी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है मामला
सौरिख थाना के सकरावा चौकी क्षेत्र के अंर्तगत दिलावर गांव निवासी शिवम उर्फ शिवा (19) पुत्र नवरतन सिंह का गांव की रहने वाली बिजली पुत्री परमलाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते सोमवार की शाम शिवम के चाचा की बेटी उसे प्रेमिका से मिलवाने के लिए गांव के बाहर तालाब के पास ले गई थी. प्रेमिका से बातचीत करने के दौरान उसके भाई मौके पर आ गए. जहां प्रेमिका के भाइयों ने युवक की पिटाई कर दी. देर रात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ के नीचे पड़ा मिला. शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.
मृतक के पिता नवरतन ने आरोप लगाया है कि वह खेत पर काम कर रहे थे. बेटा शिवम घर पर था. बेटे को भतीजी घर से बुलाकर ले गई थी. जहां गांव के बाहर तालाब के प्रेमिका से मिलवाया था. बातचीत के दौरान उसके भाई सोनू, अमन, विजेंद्र व राजू मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने लाठी-डंडों से शिवम की पिटाई कर दी और कुछ खिला दिया. सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखने पर बेटा मृत अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. आगे तहरीर के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- मथुरा में प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण कर युवक की हत्या