ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 घायल

कन्नौज में चुनावी रंजिश को लेकर हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर नव निर्वाचित प्रधान के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी. जिसके बाद गुरूवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अभद्र टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
अभद्र टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 6:05 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव में गुरूवार को नव निर्वाचित प्रधान को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इससे गांव में भगदड़ मच गई. मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. आरोपियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस ने कई घरों में दबिश भी दी. दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव निवासी अहमद अली प्रधान पद पर चुनाव लड़े थे. लोगों का समर्थन मिलने पर वह चुनाव जीत गए थे. चुनावी रंजिश को लेकर हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर नव निर्वाचित प्रधान के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी. जिसकी प्रधान पद ने सीओ छिबरामऊ से शिकायत भी थी. अभद्र टिप्पणी को लेकर गुरूवार को दो पक्ष आमने सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट पत्थर व लाठी-डंडा चलने लगे. पथराव होते ही गांव में भगदड़ मच गई. पथराव में दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल हो गए. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया. पुलिस ने पथराव करने वालों की गिरफ्तारी के लिए कई घरों में दबिश दी. लेकिन सभी लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पथराव में यह लोग हुए घायल
दोनों पक्षों में हुए पथराव में एक पक्ष से नवनिर्वाचित प्रधान अहमद अली, भाई मोहम्मद अली, अमर, जान, जुगन्ना के अलावा दूसरे पक्ष से फखरुल, दानिश, सारिक, नवारस अली, हसनूर, आलमा व नासिर गंभीर रूप घायल हो गए. दोनों पक्षों में तनाव देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव में गुरूवार को नव निर्वाचित प्रधान को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इससे गांव में भगदड़ मच गई. मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. आरोपियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस ने कई घरों में दबिश भी दी. दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव निवासी अहमद अली प्रधान पद पर चुनाव लड़े थे. लोगों का समर्थन मिलने पर वह चुनाव जीत गए थे. चुनावी रंजिश को लेकर हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर नव निर्वाचित प्रधान के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी. जिसकी प्रधान पद ने सीओ छिबरामऊ से शिकायत भी थी. अभद्र टिप्पणी को लेकर गुरूवार को दो पक्ष आमने सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट पत्थर व लाठी-डंडा चलने लगे. पथराव होते ही गांव में भगदड़ मच गई. पथराव में दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल हो गए. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया. पुलिस ने पथराव करने वालों की गिरफ्तारी के लिए कई घरों में दबिश दी. लेकिन सभी लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पथराव में यह लोग हुए घायल
दोनों पक्षों में हुए पथराव में एक पक्ष से नवनिर्वाचित प्रधान अहमद अली, भाई मोहम्मद अली, अमर, जान, जुगन्ना के अलावा दूसरे पक्ष से फखरुल, दानिश, सारिक, नवारस अली, हसनूर, आलमा व नासिर गंभीर रूप घायल हो गए. दोनों पक्षों में तनाव देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.