ETV Bharat / state

अवैध खनन मामले में फरार चल रहे भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, कोतवाली का घेराव - भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

कन्नौज में अवैध खनन मामले (Illegal mining case kannauj) में फरार चल रहे भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे नाराज भाजपाई कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कन्नौज कोतवाली का घेराव
कन्नौज कोतवाली का घेराव
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:47 PM IST

कन्नौज: जिले में अवैध मिट्टी खनन (Illegal mining case kannauj) को लेकर कुछ युवकों में मारपीट और फायरिंग हुई थी. पुलिस ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन अभी भी मामले में पांच आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं सकी थी. शुक्रवार की देर शाम सदर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की भनक लगते ही बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए. गुस्साएं भाजपाइयों ने कोतवाली का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी को छोड़े जाने की मांग करते रहे.

दरअसल, बीते 8 नवम्बर की रात सदर कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर पुलिस लाइन मोड़ के सामने अवैध खनन को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया था. जिसमें युवकों ने फायरिंग भी की थी. फायरिंग का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसी मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई थी. पहली एफआईआर चौकी प्रभारी सुनील चौधरी ने दर्ज कराई थी. जिसमें 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जबकि दूसरी एफआईआर खनन मामले की सरायमीरा चौकी इंचार्ज अभिनेष कुमार ने दर्ज कराई थी. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता अचल अवस्थी, रामकेश शर्मा, कल्लू पाल, संतोष पाल, अर्पित, सचेत पांडेय और वासू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर में शामिल दो युवकों को जेल भेज दिया था. जबकि पांच लोग फरार चल रहे थे. शुक्रवार की शाम सदर कोतवाली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता अचल अवस्थी को भी गिरफ्तार कर लिया. भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की भनक लगते ही बड़ी में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की. इस दौरान गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की जमकर नोकझोंक हुई. बढ़ती भीड़ को देखते हुए पीएसी के अलावा गुरसहायगंज, ठठिया थाना समेत अन्य थानों की पुलिस को सदर कोतवाली में बुला लिया गया है. कार्यकर्ता पकड़े गए कार्यकर्ता को छोड़े जाने की मांग पर अड़े है.

यह भी पढ़ें: कन्नौज मेडिकल कॉलेज में नहीं मिली स्ट्रेचर, बीमार बेटी को लादकर ले गए परिजन

कन्नौज: जिले में अवैध मिट्टी खनन (Illegal mining case kannauj) को लेकर कुछ युवकों में मारपीट और फायरिंग हुई थी. पुलिस ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन अभी भी मामले में पांच आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं सकी थी. शुक्रवार की देर शाम सदर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की भनक लगते ही बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए. गुस्साएं भाजपाइयों ने कोतवाली का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी को छोड़े जाने की मांग करते रहे.

दरअसल, बीते 8 नवम्बर की रात सदर कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर पुलिस लाइन मोड़ के सामने अवैध खनन को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया था. जिसमें युवकों ने फायरिंग भी की थी. फायरिंग का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसी मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई थी. पहली एफआईआर चौकी प्रभारी सुनील चौधरी ने दर्ज कराई थी. जिसमें 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जबकि दूसरी एफआईआर खनन मामले की सरायमीरा चौकी इंचार्ज अभिनेष कुमार ने दर्ज कराई थी. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता अचल अवस्थी, रामकेश शर्मा, कल्लू पाल, संतोष पाल, अर्पित, सचेत पांडेय और वासू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर में शामिल दो युवकों को जेल भेज दिया था. जबकि पांच लोग फरार चल रहे थे. शुक्रवार की शाम सदर कोतवाली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता अचल अवस्थी को भी गिरफ्तार कर लिया. भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की भनक लगते ही बड़ी में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की. इस दौरान गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की जमकर नोकझोंक हुई. बढ़ती भीड़ को देखते हुए पीएसी के अलावा गुरसहायगंज, ठठिया थाना समेत अन्य थानों की पुलिस को सदर कोतवाली में बुला लिया गया है. कार्यकर्ता पकड़े गए कार्यकर्ता को छोड़े जाने की मांग पर अड़े है.

यह भी पढ़ें: कन्नौज मेडिकल कॉलेज में नहीं मिली स्ट्रेचर, बीमार बेटी को लादकर ले गए परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.