कन्नौजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चित्रकूट दौरे और कामदगिरी के दर्शन करने पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने टिप्पणी करते हुए जमकर निशाना साधा. कहा कि सरकार में श्रद्धालुओं पर हमला करवाते थे. लोगों को एक जुट होता देख वह मंदिर जा रहे हैं. जिस पार्टी की विरासत राम भक्तों की हत्या कराने की हो. वह आज मंदिर जाकर एक बार फिर जनता के आंखों में धूल झोंकने का कुचक्र रच रहे हैं.
क्या है मामला
दरअसल सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चित्रकूट पहुंचकर कामदगिरी, कामता नाथ समेत अन्य धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना और दर्शन किए थे. साथ ही उन्होंने कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा भी लगाई थी. सपा सुप्रीमों के चित्रकूट दौरे को लेकर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने निशाना साधते हुए कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चित्रकूट पहुंचे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि दर्शन करने गए अखिलेश का स्वागत है, लेकिन यह वही बात हुई 'सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली'. जिस पार्टी की विरासत राम भक्तों की हत्या कराने की हो. जो पार्टी राम मंदिर के विरोध में रही हो. सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर का हल निकलने के बाद जिस पार्टी के सांसद ने ध्वस्त करने की बात कही हो. सरकार में रहकर रोजा इफ्तार कराते हो. टोपी पहन कर लोगों को टोपी पहनाते हो. हमेशा हिन्दुओं की भावनाओं का अपमान किया हो. वह लोग मंदिर में जाकर उत्तर प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.
विसर्जन यात्रा पर करवाते थे हमला
सुब्रत पाठक ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में कावड़ियों पर हमला किया जाता था. जब उनकी पत्नी कन्नौज सांसद थी, तब दुर्गा विसर्जन पर हमला करके श्रद्धालुओं की हत्या कर निर्दोश लोगों को जेल भेजने का काम किया था. हिन्दुओं के संगठित होता देख आज वह लोग मंदिर जाकर कुचक्र रचने का काम कर रहे हैं.