कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दंदौराबुजुर्ग गांव निवासी भाजपा नेता ठाकुर जितेंद्र सिंह शुक्रवार सुबह मैनपुरी जिले के कुरावली जाने के लिए बाइक से निकले थे. जैसे ही वह सरायमीरा-मकरंदनगर के बीच जीटी रोड पर राजकीय पुरातत्व संग्रहालय के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
डीसीएम ने मारी टक्कर
डीसीएम की टक्कर से बीजेपी नेता बाइक से दूर जा गिरे, उनकी बाइक रोड पर घिसटती हुई काफी दूर जा पहुंची. रोड से उठी चिंगारी से बाइक में आग लग गई, देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जल उठी. बाइक के बैग में रखी 50 हजार की नकदी भी जलकर राख हो गई.
पुलिस ने डीसीएम ड्राइवर को पकड़ा
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत डीसीएम को पकड़ लिया. घायल जितेंद्र सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया गया कि ठाकुर जितेंद्र सिंह अपनी बहन को 50 हजार रुपए देने उसके घर जा रहे थे, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया.