ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : पहले जिसे पार्टी से निकाला अब उसी पर बीजेपी ने लगाया दांव - kannauj district panchayat president select

कन्नौज जिले में भाजपा ने वार्ड 16 से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पंचायत की सदस्य प्रिया शाक्य को प्रत्याशी घोषित किया है. खास बात ये है कि, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रिया शाक्य को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाल दिया था. लेकिन, अब बीजेपी ने एक बार फिर उन्हीं पर दांव लगाया है.

बीजेपी प्रत्याशी प्रिया शाक्य
बीजेपी प्रत्याशी प्रिया शाक्य
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 12:47 PM IST

कन्नौज: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को भाजपा ने प्रिया शाक्य को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा पहले ही श्याम सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं. वर्तमान में बीजेपी के पास जिला पंचायत की सात सीटें है.

बीजेपी ने प्रिया शाक्य पर जताया भरोसा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की स्वीकृति पर गुरुवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की. बीजेपी ने प्रिया शाक्य को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में वार्ड नंबर 16 से प्रिया शाक्य जिला पंचायत सदस्य चुनीं गईं हैं और पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिसके चलते पार्टी ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है.

etv bharat
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने प्रिया शाक्य को घोषित किया उम्मीदवार
सपा ने भी घोषित किया प्रत्याशी दूसरी तरफ सपा ने भी वार्ड नंबर 23 से पंचायत सदस्य श्याम सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्यों को अपनी ओर करने के लिए जुगत में जुट गए हैं. आपको बता दें कि, जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 28 सीटें हैं. जिसमें पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी ने 7 सीटें जीती थीं. जबकि सपा ने 14, बसपा ने 2 और निर्दलियों ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की. सपा इनमें से 17 जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन का दावा कर रही है. जिसमें सपा के तीन बागी भी शामिल हैं. जिन्होंने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

इसे भी पढ़ें-धोखाधड़ी: लोगों का लाखों रुपये लेकर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक हुआ फरार


अनुशासनहीनता के चलते पार्टी ने किया था निष्कासित
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनीं गई प्रिया शाक्य के पति ओमकार शाक्य भाजयूमो में जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने जिला सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव में अपनी पत्नी के लिए पार्टी से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने रेखा त्रिपाठी को टिकट दे दिया था. साथ ही प्रिया शाक्य समेत 7 लोगों को भाजपा ने अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से बाहर निकाला दिया गया था. जिसके बाद भाजपा से सभी निष्काषित बागियों ने चुनाव लड़ा. जिसमें से कुछ प्रत्याशी चुनाव जीत भी गए थे. उन्हीं जीते हुए प्रत्याशियों में प्रिया शाक्य का नाम भी है. जब प्रिया शाक्य जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत गईं तो भाजपा ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया और जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया. उधर, बीजेपी ने जब से प्रिया शाक्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तब से लोग सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं की खूब चुटकी ले रहे हैं.

कन्नौज: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को भाजपा ने प्रिया शाक्य को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा पहले ही श्याम सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं. वर्तमान में बीजेपी के पास जिला पंचायत की सात सीटें है.

बीजेपी ने प्रिया शाक्य पर जताया भरोसा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की स्वीकृति पर गुरुवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की. बीजेपी ने प्रिया शाक्य को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में वार्ड नंबर 16 से प्रिया शाक्य जिला पंचायत सदस्य चुनीं गईं हैं और पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिसके चलते पार्टी ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है.

etv bharat
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने प्रिया शाक्य को घोषित किया उम्मीदवार
सपा ने भी घोषित किया प्रत्याशी दूसरी तरफ सपा ने भी वार्ड नंबर 23 से पंचायत सदस्य श्याम सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्यों को अपनी ओर करने के लिए जुगत में जुट गए हैं. आपको बता दें कि, जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 28 सीटें हैं. जिसमें पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी ने 7 सीटें जीती थीं. जबकि सपा ने 14, बसपा ने 2 और निर्दलियों ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की. सपा इनमें से 17 जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन का दावा कर रही है. जिसमें सपा के तीन बागी भी शामिल हैं. जिन्होंने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

इसे भी पढ़ें-धोखाधड़ी: लोगों का लाखों रुपये लेकर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक हुआ फरार


अनुशासनहीनता के चलते पार्टी ने किया था निष्कासित
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनीं गई प्रिया शाक्य के पति ओमकार शाक्य भाजयूमो में जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने जिला सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव में अपनी पत्नी के लिए पार्टी से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने रेखा त्रिपाठी को टिकट दे दिया था. साथ ही प्रिया शाक्य समेत 7 लोगों को भाजपा ने अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से बाहर निकाला दिया गया था. जिसके बाद भाजपा से सभी निष्काषित बागियों ने चुनाव लड़ा. जिसमें से कुछ प्रत्याशी चुनाव जीत भी गए थे. उन्हीं जीते हुए प्रत्याशियों में प्रिया शाक्य का नाम भी है. जब प्रिया शाक्य जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत गईं तो भाजपा ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया और जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया. उधर, बीजेपी ने जब से प्रिया शाक्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तब से लोग सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं की खूब चुटकी ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.