ETV Bharat / state

बाइक सवार चाचा-भतीजे को PAC के ट्रक ने रौंदा, हालत गंभीर - road accident news in hindi

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पीएसी के ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भतीजे की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 9:01 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पीएसी के ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया. पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां भतीजे की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए.

जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर तारा बांगर लक्ष्मण (30) पुत्र फूलचंद्र अपने भतीजे वंश (10) पुत्र रामजीत को बाइक पर बैठाकर किसी काम से बाजार आया था. गुरुवार की देर शाम दोनों चाचा-भतीजा वापस घर जा रहे थे. जैसे ही वह जीटी रोड स्थित पीएसएम कॉलेज के सामने पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार पीएसी के ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें:- आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद: उमा कांति पाल से PM मोदी ने पूछा, गुजरात जाना चाहेंगी

पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां भतीजे वंश की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. बच्चे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार जिस पीएसी के यूनिट से हादसा हुआ है, उसकी ड्यूटी लाखन तिराहा पर लगी हुई है. घटना के बाद जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

कन्नौज: सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पीएसी के ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया. पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां भतीजे की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए.

जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर तारा बांगर लक्ष्मण (30) पुत्र फूलचंद्र अपने भतीजे वंश (10) पुत्र रामजीत को बाइक पर बैठाकर किसी काम से बाजार आया था. गुरुवार की देर शाम दोनों चाचा-भतीजा वापस घर जा रहे थे. जैसे ही वह जीटी रोड स्थित पीएसएम कॉलेज के सामने पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार पीएसी के ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें:- आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद: उमा कांति पाल से PM मोदी ने पूछा, गुजरात जाना चाहेंगी

पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां भतीजे वंश की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. बच्चे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार जिस पीएसी के यूनिट से हादसा हुआ है, उसकी ड्यूटी लाखन तिराहा पर लगी हुई है. घटना के बाद जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.