ETV Bharat / state

बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट में कांग्रेस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, घोषणा पत्र बैन किए जाने की मांग

author img

By

Published : May 5, 2023, 3:12 PM IST

Updated : May 5, 2023, 9:32 PM IST

बज रंगदल की पीएफआई से तुलना करने पर के मामले को लेकर कन्नौज में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा. उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व देश से माफी मांगें.

etv bharat
बजरंग दल
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कन्नौजः कर्नाटक विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजंरग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. बजरंग दल की पीएफआई से तुलना करने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा. उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व देश से माफी मांगें. कर्नाटक में जारी किए गए घोषणा पत्र को बैन किया जाए. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रवक्ता पर हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?
विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री पुष्कर मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजय भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष मिलन शुक्ला, बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश बाजपेई, दीपांशु यादव जिला सहसंयोजक, चेतन बजरंगी, प्रांशू, पंकज मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. पदाधिकारियों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम आशीष कुमाक सिंह को सौंपा. कहा कि कांग्रेस ने आगामी 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल को पीएफआई जैसे आतंकी संगठन के साथ जोड़ा गया है.

कांग्रेस ने बजरंग दल को राष्ट्र विरोधी आतंकी संगठन पीएफआई से तुलना करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था को अपमानित करने का काम किया है. मांग की है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व इसके लिए देश से माफी मांगें और कर्नाटक विधानसभा में जारी किए गए घोषणापत्र को बैन किया जाए. कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के समय मौजूद सभी पदाधिकारियों पर करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का मुकदमा पंजीकृत किया जाए. कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे सहित कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश बाजपेई ने कहा कि कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में घोषणा पत्र जारी किया गया है, जिसमें बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है. हमारे संगठन की तुलना आतंकी संगठन पीएफआई से करने की ओछी मानसिकता कांग्रेस ने दर्शाई है. कांग्रेस का पतन निश्चित है. कहा कि बजरंग दल संगठन सेवा, सुरक्षा और संस्कार का संगठन है. रक्तदान करना, गंगा घाटों की साफ सफाई समेत अन्य सामाजिक कार्य करना ही बजरंग दल का उदेश्य है. कहा कि आतंकी संगठन पीएफआई से हमारे संगठन की तुलना कर बजरंग दल की मान मर्यादा को भंग न किया जाए.

कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका कांग्रेस का पुतला
कानपुरमें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मेस्टन रोड स्थित तिलक हाल के बाहर कांग्रेस का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार समेत कई थानों की फोर्स मौजूद थी. जब पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को रोका तो वह जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. जवाब में कांग्रेस तिलक हॉल के बाहर आ गए और नारेबाजी करने लगे. बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना था, कि कांग्रेस बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कर रही है, जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ता हमेशा देश विरोधी ताकतों का विरोध करते रहे हैं.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कन्नौजः कर्नाटक विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजंरग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. बजरंग दल की पीएफआई से तुलना करने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा. उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व देश से माफी मांगें. कर्नाटक में जारी किए गए घोषणा पत्र को बैन किया जाए. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रवक्ता पर हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?
विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री पुष्कर मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजय भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष मिलन शुक्ला, बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश बाजपेई, दीपांशु यादव जिला सहसंयोजक, चेतन बजरंगी, प्रांशू, पंकज मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. पदाधिकारियों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम आशीष कुमाक सिंह को सौंपा. कहा कि कांग्रेस ने आगामी 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल को पीएफआई जैसे आतंकी संगठन के साथ जोड़ा गया है.

कांग्रेस ने बजरंग दल को राष्ट्र विरोधी आतंकी संगठन पीएफआई से तुलना करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था को अपमानित करने का काम किया है. मांग की है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व इसके लिए देश से माफी मांगें और कर्नाटक विधानसभा में जारी किए गए घोषणापत्र को बैन किया जाए. कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के समय मौजूद सभी पदाधिकारियों पर करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का मुकदमा पंजीकृत किया जाए. कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे सहित कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश बाजपेई ने कहा कि कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में घोषणा पत्र जारी किया गया है, जिसमें बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है. हमारे संगठन की तुलना आतंकी संगठन पीएफआई से करने की ओछी मानसिकता कांग्रेस ने दर्शाई है. कांग्रेस का पतन निश्चित है. कहा कि बजरंग दल संगठन सेवा, सुरक्षा और संस्कार का संगठन है. रक्तदान करना, गंगा घाटों की साफ सफाई समेत अन्य सामाजिक कार्य करना ही बजरंग दल का उदेश्य है. कहा कि आतंकी संगठन पीएफआई से हमारे संगठन की तुलना कर बजरंग दल की मान मर्यादा को भंग न किया जाए.

कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका कांग्रेस का पुतला
कानपुरमें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मेस्टन रोड स्थित तिलक हाल के बाहर कांग्रेस का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार समेत कई थानों की फोर्स मौजूद थी. जब पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को रोका तो वह जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. जवाब में कांग्रेस तिलक हॉल के बाहर आ गए और नारेबाजी करने लगे. बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना था, कि कांग्रेस बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कर रही है, जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ता हमेशा देश विरोधी ताकतों का विरोध करते रहे हैं.

Last Updated : May 5, 2023, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.