ETV Bharat / state

कन्नौज में रास्ते के विवाद में लोहे के रॉड से हमला कर बुजुर्ग की हत्या

कन्नौज में शनिवार की सुबह रास्ते के विवाद में पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. परिजनों का आराेप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 12:05 PM IST

कन्नौज में पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई.
कन्नौज में पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई.
कन्नौज में पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई.

कन्नौज : जिले के सौरिख इलाके के गांव डडौनी में शनिवार की सुबह रास्ते के विवाद में लोहे के रॉड से हमला कर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हाे गया. परिजनों का आरोप है कि गली काे लेकर विवाद चल रहा है. 2 बार पुलिस से शिकायत भी कर चुके हैं. इसके बावजूद पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सकरावा चौकी क्षेत्र के डडौनी गांव निवासी सुरेश चंद्र का परिवार के ही नरेश चंद्र, धर्मपाल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. छह मार्च को नरेश व धर्मपाल ने पुरानी दीवार तोड़कर मिट्टी डालकर रास्ता बंद कर दिया था. विरोध करने पर मारपीट करने पर अमादा हो गए थे. पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की थी. शनिवार को सुरेश चंद्र घर के बाहर नल पर नहा रहे थे. इस दौरान विपक्षियों ने पीछे से लोहे की रॉड से सिर पर हमला बोल दिया. इससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हाे गए. चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे ताे हमलावर भाग निकले. परिजन बुजुर्ग काे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पुत्र सतीश कुमार ने बताया कि होली पर गली को लेकर विवाद हो गया था. आज सुबह पिता नल पर नहा रहे थे. तभी पीछे से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई. बेटे का आरोप है कि पुलिस को फोन करने बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि दीवार को लेकर दो पक्षों में विवाद था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, कन्नौज में पुलिस कार पर पलटा ट्रक, सिपाही की मौत, तीन घायल

कन्नौज में पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई.

कन्नौज : जिले के सौरिख इलाके के गांव डडौनी में शनिवार की सुबह रास्ते के विवाद में लोहे के रॉड से हमला कर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हाे गया. परिजनों का आरोप है कि गली काे लेकर विवाद चल रहा है. 2 बार पुलिस से शिकायत भी कर चुके हैं. इसके बावजूद पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सकरावा चौकी क्षेत्र के डडौनी गांव निवासी सुरेश चंद्र का परिवार के ही नरेश चंद्र, धर्मपाल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. छह मार्च को नरेश व धर्मपाल ने पुरानी दीवार तोड़कर मिट्टी डालकर रास्ता बंद कर दिया था. विरोध करने पर मारपीट करने पर अमादा हो गए थे. पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की थी. शनिवार को सुरेश चंद्र घर के बाहर नल पर नहा रहे थे. इस दौरान विपक्षियों ने पीछे से लोहे की रॉड से सिर पर हमला बोल दिया. इससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हाे गए. चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे ताे हमलावर भाग निकले. परिजन बुजुर्ग काे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पुत्र सतीश कुमार ने बताया कि होली पर गली को लेकर विवाद हो गया था. आज सुबह पिता नल पर नहा रहे थे. तभी पीछे से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई. बेटे का आरोप है कि पुलिस को फोन करने बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि दीवार को लेकर दो पक्षों में विवाद था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, कन्नौज में पुलिस कार पर पलटा ट्रक, सिपाही की मौत, तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.