कन्नौज: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरूवार को भी कन्नौज पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यालय में एससी समाज के लोगों के साथ बंद कमरे में बैठक कर नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाई. बैठक के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि जहां शौचालय बने है वहां बीजेपी वालों ने अपने नाम लिख लिए. कहा कि एजेसियां थाने जैसी है. जनता जान गई है कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सरकार के इशारे पर काम कर रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी कुंडली देख रहे हैं तो उन्हीं से अपनी कुंडली क्यों नहीं दिखवा रहे. कहा कि आप पिछड़े हो पिछड़े ही रहोगे. अगर अपने स्वार्थ में कहीं कुंडली दिखवाने गए तो मुख्यमंत्री व्हील चेयर पर बैठा देंगे. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा करीब तीन लाख वोटों से जीत हासिल करेगी.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि शौचालय बनाना बीजेपी वालों का प्रिय काम है. जहां शौचालय बने है वहां बीजेपी वालों ने अपना नाम लिख दिए हैं. यहां से नेताजी लोकसभा के सांसद रहे, डिंपल और मैं भी यहां से सांसद रहा हूं. कभी भी किसी ने अपना नाम लिखा है क्या. जांच एजेंसियां थाने की तरह काम करती है. सरकार इशारा कर देती ही कि इसको पकड़ लो, मुकदमा लगा दो. यह एजेंसियां उसी प्रकार काम करतीं हैं इसलिए पॉलीटिकल लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. जनता जान गई है कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सरकार के इशारे पर काम करती है. कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन है कि जो लोग लाइन में लग जाएगा उसको वोट डालने का मौका मिलेगा. चुनाव आयोग से अपील है कि जो लोग लाइन में लगे है उनको वोट डालने दिया जाए.
बीजेपी की उपलब्धि है सिर्फ गरीबी
अखिलेश यादव ने कहा कि लोग परेशान है. किसान को कुछ मिल नहीं रहा है. नौजवानों को नौकरी नहीं है. जबकि मुख्यमंत्री जी कहते है कि सौ में चार बेरोजगार है. जिन लोगों को 200 रुपए का अनाज भी नहीं मिल रहा है. वह वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी क्या समझेगें. बीजेपी 80 करोड़ लोगों को अनाज दे रही है यह उनकी उपलब्धि है. गरीबी उनकी उपलब्धि है. ये दुनिया में बताएंगे कि हां हमारे यहां गरीब लोग ज्यादा है. लूट क्या रहे है डीजल, पेट्रोल हिसाब लगाइए कितना मुनाफा कितना होगा. जहां जीएसटी के छापे पड़े है वहां अलग से जीएसटी ली गई और जिन पर बड़े छापे है उनको चुनाव लड़वाया जा रहा है. यह सरकार है ऐसा दवाब बनाती है कारोबार करो या विपक्षियों को कमजोर करो. बीजेपी सिर्फ कारोबारी का इस्तेमाल कर रही है.
हमारी कुंडली दिखवाने वाले अपनी कुंडली क्यों नहीं दिखवा रहे
कहा कि इनका हिसाब किताब बहुत पुराना है, प्रयागराज के लोग जानते है. इन्होंने कभी पर्ची छपवाई थी. हालाकिं हाईकोर्ट ने खत्म कर दिया, सरकार ने केस वापस ले लिया. कहा कि फर्जी पर्ची छपवाकर चंदा लिया था. सोचिए आप क्या उत्तर प्रदेश का विकास करेगें. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के अखिलेश यादव की कुंडली में 25 साल तक सत्ता का योग न होने के सवाल पर कहा कि हमारी कुंडली देख रहे तो उनसे अपनी कुंडली क्यों नहीं दिखवा रहे हो. आप चुनाव हार गए इसका मतलब जहां कुंडली दिखवा रहे हो उसको बदलना पड़ेगा. कहा कि आपकी कुंडली में क्या है बस यहीं जी हजूरी. पिछड़े हो पिछड़े ही रहोगे, अगड़ों का मुकाबला नहीं कर पाओगें. कुंडली देखने की बात कर रहे हो कम से कम अपने मुख्यमंत्री की कुंडली देख लो जिसकी वजह से तुमको कुछ हासिल नहीं हो रहा है. जिस दिन अपने स्वार्थ में उनकी कुंडली देखने जाओगे उस दिन मुख्यमंत्री इन्हें व्हीलचेयर पर बैठा देंगे. कहा कि सभी सीटें जीतने का दावा करने वाले डिप्टी सीएम अपनी जनसभा में सीटें तक नहीं भर सके.
तीन लाख वोटों से लोकसभा सीट जीतेगी सपा
2024 में लोकसभा चुनाव में कन्नौज से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी और करीब तीन लाख वोटों से पार्टी जीत हासिल करेगी.
ये भी पढ़ेंः UP STF की मेरठ में बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर