कन्नौजः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर धार्मिक भावनओं को आहत करने वाली एक पोस्ट करने का मामला जिले में सामने आया है. मामले की जानकारी होने पर सपाइयों ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं, सपा के सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को सदर कोतवाली पहुंचकर टि्वटर हैंडल की फर्जी पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करने वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. सपाईयों ने कार्रवाई न होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
अखिलेश यादव का किसी ने टि्वटर अकाउंट बनाकर पर फर्जी आईडी बनाकर हिन्दू-मुस्लिम की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली एक पोस्ट किया है. इसके बाद कुछ फेसबुक यूजर्स ने फर्जी पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर शेयर कर दिया. मामले की जानकारी होने पर सपा कार्यकर्ताओं को नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है. सपा के सदर विधायक अनिल दोहरे ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर कोतवाली में प्रभारी विकास राय को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही फेसबुक पर पोस्ट शेयर करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा को नहीं करानी चाहिए थी जासूसी, यह नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतराः अखिलेश यादव
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक अनिल दोहरे ने कहा है कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में जनहित में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. 2022 चुनाव करीब है तो भाजपा के लोग इस तरह की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि इस तरह की फर्जी पोस्ट डालना भाजपा के आईटी सेल का काम है. विधायक ने चेतावनी दी है कि फर्जी पोस्ट डालने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.