ETV Bharat / state

कन्नौज: भाजपाइयों की भाषा सुधारेंगे अखिलेश यादव!

यूपी के कन्नौज में अखिलेश यादव पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने बस हादसे में घायल हुए लोगों से तिर्वा मेडिकल कॉलेज में मुलाकात की.

Etv Bharat
भाजपा पर वार करते अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 2:33 PM IST

कन्नौज: मंगलवार को अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे. उन्होंने भाजपा सांसद सहित भाजपा के बड़े नेताओं को चेताया. उन्होंने डिम्पल के प्रति भाषा सुधारने की बात कही. अखिलेश यादव में बस हादसे में घायल लोगों से तिर्वा मेडिकल कॉलेज में मुलाकात की.

भाजपा पर तंज कसते अखिलेश यादव.

अखिलेश यादव ने बताया कि यहां के सांसद और बीजेपी के लोग डिम्पल के लिए कुछ भाषा इस्तेमाल करते है. मुझे अच्छा नहीं लगता है. इसलिए हम चाहेंगे कि बीजेपी के लोग और खासकर जो बड़े नेता हैं उनकी भाषा में सुधार आ जाये. भाषा में सुधार नहीं आयेगा तो सपा जानती है कि उनकी भाषा कैसे सुधारी जाती है.

घायलों की मदद में भी सरकार कर रही है भेदभाव
अखिलेश यादव ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज में घायलों से मुलाकात के दौरान कहा कि बस हादसे में घायलों की मदद में भेदभाव किया जा रहा है. यही वजह है कि दो घायलों को अभी तक चेक नहीं मिल सका. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज बन जाता, वह सबसे सुन्दर बिल्डिंग होती. इन सबसे सुन्दर चीज बनने जा रही थी, परफ्यूम पार्क. ऐसा पार्क बनाने जा रहे थे कि दुनियां देखने आती.

नहीं खत्म हुआ भ्रष्टाचार
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वालों ने कहा कि नोटबंदी हो जायेगी तो भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, बेईमानी खत्म हो जायेगी. कभी पुलिस से टकराये हो आप, कभी टकराये हो तो पता चल जायेगा कि भ्रष्टाचार कम हुआ है या ज्यादा हो गया है. उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि ईमानदारी से सच बताओ, क्या भ्रष्टाचार कम हुआ. सैफई में बहुत तकलीफ थी उन्हें, कन्नौज के मेडिकल कॉलेज से बहुत तकलीफ थी, क्या हालत कर दी. यहां क्या हमने इलाज कराया कभी, क्या यहं के बेचारे गरीबों का ईलाज हुआ.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाकर लोगों को डराकर राज करना चाहती हैं. अस्पताल में विशेष वर्ग के लोग लेटे हैं बेड पर, उन्हें पैसा क्यों नहीं दिया गया. क्या वह घायल नहीं है. जो अंग्रेजों ने फैलाया था डिवाइडर रूल. यह नफरत फैलाकर लोगों को डराकर राज करना चाहते हैं.

हाईवे पर बीजेपी ने अपना लिखवाया नाम
अखिलेश यादव ने कहा कि हाईवे पर कहीं नाम देखा आपने हमारा. क्या यह बीजेपी ने बनाया है हाईवे. लोकभवन समाजवादी सरकार ने बनाया, उसे सेल्फी के लिए खोल दिया. हमें कोई आपत्ति नहीं है. क्या बीजेपी ने लोकभवन बनाया.

कन्नौज: मंगलवार को अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे. उन्होंने भाजपा सांसद सहित भाजपा के बड़े नेताओं को चेताया. उन्होंने डिम्पल के प्रति भाषा सुधारने की बात कही. अखिलेश यादव में बस हादसे में घायल लोगों से तिर्वा मेडिकल कॉलेज में मुलाकात की.

भाजपा पर तंज कसते अखिलेश यादव.

अखिलेश यादव ने बताया कि यहां के सांसद और बीजेपी के लोग डिम्पल के लिए कुछ भाषा इस्तेमाल करते है. मुझे अच्छा नहीं लगता है. इसलिए हम चाहेंगे कि बीजेपी के लोग और खासकर जो बड़े नेता हैं उनकी भाषा में सुधार आ जाये. भाषा में सुधार नहीं आयेगा तो सपा जानती है कि उनकी भाषा कैसे सुधारी जाती है.

घायलों की मदद में भी सरकार कर रही है भेदभाव
अखिलेश यादव ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज में घायलों से मुलाकात के दौरान कहा कि बस हादसे में घायलों की मदद में भेदभाव किया जा रहा है. यही वजह है कि दो घायलों को अभी तक चेक नहीं मिल सका. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज बन जाता, वह सबसे सुन्दर बिल्डिंग होती. इन सबसे सुन्दर चीज बनने जा रही थी, परफ्यूम पार्क. ऐसा पार्क बनाने जा रहे थे कि दुनियां देखने आती.

नहीं खत्म हुआ भ्रष्टाचार
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वालों ने कहा कि नोटबंदी हो जायेगी तो भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, बेईमानी खत्म हो जायेगी. कभी पुलिस से टकराये हो आप, कभी टकराये हो तो पता चल जायेगा कि भ्रष्टाचार कम हुआ है या ज्यादा हो गया है. उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि ईमानदारी से सच बताओ, क्या भ्रष्टाचार कम हुआ. सैफई में बहुत तकलीफ थी उन्हें, कन्नौज के मेडिकल कॉलेज से बहुत तकलीफ थी, क्या हालत कर दी. यहां क्या हमने इलाज कराया कभी, क्या यहं के बेचारे गरीबों का ईलाज हुआ.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाकर लोगों को डराकर राज करना चाहती हैं. अस्पताल में विशेष वर्ग के लोग लेटे हैं बेड पर, उन्हें पैसा क्यों नहीं दिया गया. क्या वह घायल नहीं है. जो अंग्रेजों ने फैलाया था डिवाइडर रूल. यह नफरत फैलाकर लोगों को डराकर राज करना चाहते हैं.

हाईवे पर बीजेपी ने अपना लिखवाया नाम
अखिलेश यादव ने कहा कि हाईवे पर कहीं नाम देखा आपने हमारा. क्या यह बीजेपी ने बनाया है हाईवे. लोकभवन समाजवादी सरकार ने बनाया, उसे सेल्फी के लिए खोल दिया. हमें कोई आपत्ति नहीं है. क्या बीजेपी ने लोकभवन बनाया.

Intro:कन्नौज : भाजपाइयों की भाषा सुधारेंगे अब अखिलेश यादव
-------------------------------------------------
यूपी के कन्नौज लोकसभा चुनाव में डिम्पल की हार के बाद समाजवादी पार्टी ने डिम्पल को राजनीति से पीछे एक कदम हटा लिया जिसपर भाजपाइयों द्वारा जो तंज कसे गये उस पर अखिलेश यादव भड़के हुए दिख रहे है और इसबार कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद सहित भाजपा के बड़े नेताओं को चेतावनी देते हुए डिम्पल के प्रति भाषा सुधारने की बात कही। आइये देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।

Body:अखिलेश यादव ने बताया कि यहाॅ के सांसद और बीजेपी के लोग डिम्पल के लिए कुछ भाषा इस्तेमाल करते है मुझे अच्छा नही लगता है और मै नही चाहता हॅू कि कोई चीज मुझे अच्छी न लगे वह उन्हीं को वैसा ही हम हिसाब किताब दे दें। क्योंकि हम भी उन्हीं जैसे है इसलिए हम चाहेंगे कि बीजेपी के लोग और खासकर जो बड़े नेता हैं उनकी भाषा में सुधार आ जाये और भाषा में सुधार नही आयेगा तो समाजवादी पार्टी जानती है उनकी भाषा कैसे सुधारी जाती है।
घायलों की मदद में भी सरकार कर रही है भेदभाव

Conclusion:इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तिर्वा मेडिकल कालेज में घायलों से मुलाकात के दौरान कहा कि बस हादसे में घायलों की मदद में भेदभाव किया जा रहा है। यही वजह है कि दो घायलों को अभी तक चेक नहीं मिल सका। उन्होंने बताता कि इंजीनिरिंग कालेज बन जाता वह सबसे सुन्दर बिल्डिंग होती। इन सबसे सुन्दर चीज बनने जा रही थी जो हमारा आपका पहचान है कन्नौज की इत्र, अरे परफ्यूम पार्क ऐसा बनाने जा रहे थे कि दुनियां देखने आती कि क्या चीज बनाई। हम और डिम्पल खुद देखने गये थे, फ्रांस में, ग्रास में वहाॅ से लेकर आ रहे थे।

नहीं ख़त्म हुआ भर्ष्टाचार और बेईमानी

इन बीजेपी वालों ने कहा कि नोटबन्दी हो जायेगी तो भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा। बेईमानी खत्म हो जायेगी। कभी पुलिस से टकराये हो आप, कभी टकराये हो आप तो पता चल जायेगा कि भ्रष्टाचार कम हुआ है या ज्यादा हो गया है। आप बताओ ज्यादा हुआ या कम हुआ। ईमानदारी से सच बताओ भगवान की कसम है तुम्हे। ज्यादा हो गया, क्यों बोले हो ऐसा। जान आप में है इसलिए बचाओ देश को। सैफई में बहुत तकलीफ थी उन्हें, कन्नौज के मेडिकल कालेज से बहुत तकलीफ थी, क्या हालत कर दी। मेडिकल कालेज बताओ कन्नौज की। यहाॅ क्या हमने इलाज कराया कभी, यहाॅ के बेचारे गरीबों का ईलाज हुआ। क्या कर दिया उन्होंने

नफरत फैलाकर लोगों को डराकर राज करना चाहते है यह

अखिलेश ने कहा कि यहाॅ बताइये मुस्लिम लेटे हुए है बेड पर उन्हें पैसा क्यों नही दिया गया वह घायल नही है क्या। क्यों बात खुलकर हमसे कहलवाना चाहते हो वह चाहते है केवल जातियों में झगड़ा बना रहे। हिन्दू-मुसलमान बना रहे वह राज करते रहे। जो अंग्रेजो ने फैलाया था डिवाइडर रूल। यह नफरत फैलाकर लोगों को डराकर राज करना चाहते है।

हाइवे पर जहां शु-शु करने के लिए उतरते हैं वहाॅ पर बीजेपी ने लिखवाया नाम

इस हाइवे पर कहीं नाम देखा आपने हमारा शुरू से अन्त तक लेकिन लोग जो हैं शु-शु करने के लिए उतरते हैं वहाॅ पर बीजेपी ने अपना नाम लिखवा लिया। आप देखकर आइये क्या नही लिखा। हमने तो नही लिखाया अपने एक्सप्रेसवे पर कहीं नाम। क्या यह बीजेपी ने बनाया। तो सोंचिये कहाॅ नाम लिखाया उन्होंने। अच्छा लोकभवन समाजवादी सरकार ने बनाया। सेल्फी के लिए खोल दिया हमें कोई आपत्ति नही उसपर। क्या उन्होंने लोक भवन बनाया। कितनी बार गिनाऊॅ और मै आया इस मेडिकल कालेज में।

बाइट - अखिलेश यादव - पूर्व मुख्यमन्त्री उ0प्र0/राष्ट्रीय अध्यक्ष-समाजवादी पार्टी
-------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.