ETV Bharat / state

कन्नौज बस हादसा: अखिलेश यादव ने घायलों से की मुलाकात, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने बस हादसे में पीड़ित लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. साथ ही उन्होंने सरकार को इस हादसे जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि सरकार की मिलीभगत से गैर-कानूनी ढंग से यह बस चलाई जा रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों की संख्या भी छिपा रही है.

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 10:23 PM IST

etv bharat
अखिलेश यादव

कन्नौज: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में हुए बस हादसे की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया. उन्होंने बस में जलकर हुई मौतों पर शोक जताया. वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बस मालिक और उसके ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ता बताया और सरकार पर उन्हें बचाने का आरोप लगाया.

अखिलेश यादव ने सरकार को बताया हादसे का जिम्मेदार.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों से हादसे पर जानकारी ली और सरकार को इस दुर्घटना का जिम्मेदार बताया. उन्होंने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों के इलाज और उनके देखभाल की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने घायलों की मदद और मृतकों के मुआवजे पर भी सवाल उठाया.

80 से ज्यादा यात्री थे बस में सवार
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनका कहना है कि बस में 80 से ज्यादा लोग सवार थे. कई लोगों ने खुद हाथों से शीशा तोड़ा और कूद कर खुद को बचाया. यह वह लोग हैं, जिन्हें बाहर निकलने का मौका मिल गया. उन्होंने कहा कि मै इस बस के अन्दर और मौके पर भी गया था. मैंने बस और ट्रक को देखा. यह तो भगवान की कृपा है या इन लोगों का कुछ पुण्य रहा होगा, जिसकी वजह से इन लोगों ने अपनी जान बचा ली.

गैर-कानूनी ढंग से बनी थी डग्गामार बस
अखिलेश यादव ने कहा कि बस देखने से लगता है कि पूरी बस गैर-कानूनी रूप से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बस के शीशे पर जो मापदंड होते हैं, वह मापदंड सही नहीं थे. खिड़की पर लोहे की जालियां नहीं लग सकतीं. लोहे की रॉड नहीं लग सकती, लेकिन खिड़कियों पर लोहे की रॉड लगी हुई थी. बस के पीछे शीशा होना चाहिए लेकिन शीशे की जगह मजबूत टीन शेड लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि क्या ड्राइवर को वह सुविधाएं मिली थीं, जो एक ड्राइवर को मिलनी चाहिए थी.

इसे भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू: सुजीत पांडे लखनऊ और आलोक सिंह नोएडा की संभालेंगे कमान

सरकार छिपा रही है मृतकों की संख्या
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार यात्रियों की संख्या छिपा रही है. हम सरकार से कहना चाहते हैं कि जब बस चली होगी तो हर एक व्यक्ति के हाथ में मोबाइल रहा होगा. दुर्घटना स्थल के पास टावर होगा. उसमें अभी पूरी सूचना होगी. यह सूचना तीन महीने तक सुरक्षित होती है. मैं चाहूंगा कि सरकार टेलीफोन की कम्पनियों से बात करे, सूचना दे कि आखिरकार कितने लोग मोबाइल के साथ इसमें सफर कर रहे थे. सरकार एक मोबाइल नम्बर जारी करे और जनता में प्रचार करे कि अगर किसी परिवार के सदस्य की जान गई है या घर नहीं लौटा है. सूचना मिलने के बाद सरकार बताए कि लोगों की कितनी संख्या थी.

सरकार मृतकों के परिजनों को दे दस-दस लाख का मुआवजा
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने मांग की थी कि जिन परिवारों के सदस्यों की जान गई है. उनको दस लाख की मदद दी जाए, क्योंकि सरकार के पास पैसा बहुत है. समाजवादी सरकार में आप जानते हो क्या मदद होती थी. यह घटना पहली नहीं हुई है. इस मालिक के ट्रेवल्स की पहले भी घटना हुई है. कहीं न कहीं मिलीभगत के चलते नियमों को तोड़ा गया है.

सरकार बदलेगी तब कानून व्यवस्था ठीक होगी

20-20 लाख मुआवजा देगी समाजवादी सरकार.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपए की मदद दी जाएगी. कमिश्नरी प्रणाली पर इशारों में ही उन्होंने लखनऊ के एसएसपी रहे कलानिधि नैथानी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मदद करने वाले अफसर को इनाम मिला. जो कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ है. वह कन्नौज के लोगों को गिफ्ट मिला है. कन्नौज को आपसे बेहतर कोई नहीं समझेगा. उन्होंने कहा कि हमें दुख इस बात का है कि पुलिस कप्तान को गिफ्ट नहीं मिल पाया. वह नोएडा जाना चाहते थे. अब सीनियर नहीं हैं तो कमिश्नर नहीं बन सकते. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं है कि किसी के बदल जाने से कानून व्यवस्था ठीक होगी. सरकार बदलेगी तब कानून व्यवस्था ठीक होगी.

कन्नौज: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में हुए बस हादसे की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया. उन्होंने बस में जलकर हुई मौतों पर शोक जताया. वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बस मालिक और उसके ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ता बताया और सरकार पर उन्हें बचाने का आरोप लगाया.

अखिलेश यादव ने सरकार को बताया हादसे का जिम्मेदार.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों से हादसे पर जानकारी ली और सरकार को इस दुर्घटना का जिम्मेदार बताया. उन्होंने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों के इलाज और उनके देखभाल की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने घायलों की मदद और मृतकों के मुआवजे पर भी सवाल उठाया.

80 से ज्यादा यात्री थे बस में सवार
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनका कहना है कि बस में 80 से ज्यादा लोग सवार थे. कई लोगों ने खुद हाथों से शीशा तोड़ा और कूद कर खुद को बचाया. यह वह लोग हैं, जिन्हें बाहर निकलने का मौका मिल गया. उन्होंने कहा कि मै इस बस के अन्दर और मौके पर भी गया था. मैंने बस और ट्रक को देखा. यह तो भगवान की कृपा है या इन लोगों का कुछ पुण्य रहा होगा, जिसकी वजह से इन लोगों ने अपनी जान बचा ली.

गैर-कानूनी ढंग से बनी थी डग्गामार बस
अखिलेश यादव ने कहा कि बस देखने से लगता है कि पूरी बस गैर-कानूनी रूप से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बस के शीशे पर जो मापदंड होते हैं, वह मापदंड सही नहीं थे. खिड़की पर लोहे की जालियां नहीं लग सकतीं. लोहे की रॉड नहीं लग सकती, लेकिन खिड़कियों पर लोहे की रॉड लगी हुई थी. बस के पीछे शीशा होना चाहिए लेकिन शीशे की जगह मजबूत टीन शेड लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि क्या ड्राइवर को वह सुविधाएं मिली थीं, जो एक ड्राइवर को मिलनी चाहिए थी.

इसे भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू: सुजीत पांडे लखनऊ और आलोक सिंह नोएडा की संभालेंगे कमान

सरकार छिपा रही है मृतकों की संख्या
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार यात्रियों की संख्या छिपा रही है. हम सरकार से कहना चाहते हैं कि जब बस चली होगी तो हर एक व्यक्ति के हाथ में मोबाइल रहा होगा. दुर्घटना स्थल के पास टावर होगा. उसमें अभी पूरी सूचना होगी. यह सूचना तीन महीने तक सुरक्षित होती है. मैं चाहूंगा कि सरकार टेलीफोन की कम्पनियों से बात करे, सूचना दे कि आखिरकार कितने लोग मोबाइल के साथ इसमें सफर कर रहे थे. सरकार एक मोबाइल नम्बर जारी करे और जनता में प्रचार करे कि अगर किसी परिवार के सदस्य की जान गई है या घर नहीं लौटा है. सूचना मिलने के बाद सरकार बताए कि लोगों की कितनी संख्या थी.

सरकार मृतकों के परिजनों को दे दस-दस लाख का मुआवजा
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने मांग की थी कि जिन परिवारों के सदस्यों की जान गई है. उनको दस लाख की मदद दी जाए, क्योंकि सरकार के पास पैसा बहुत है. समाजवादी सरकार में आप जानते हो क्या मदद होती थी. यह घटना पहली नहीं हुई है. इस मालिक के ट्रेवल्स की पहले भी घटना हुई है. कहीं न कहीं मिलीभगत के चलते नियमों को तोड़ा गया है.

सरकार बदलेगी तब कानून व्यवस्था ठीक होगी

20-20 लाख मुआवजा देगी समाजवादी सरकार.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपए की मदद दी जाएगी. कमिश्नरी प्रणाली पर इशारों में ही उन्होंने लखनऊ के एसएसपी रहे कलानिधि नैथानी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मदद करने वाले अफसर को इनाम मिला. जो कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ है. वह कन्नौज के लोगों को गिफ्ट मिला है. कन्नौज को आपसे बेहतर कोई नहीं समझेगा. उन्होंने कहा कि हमें दुख इस बात का है कि पुलिस कप्तान को गिफ्ट नहीं मिल पाया. वह नोएडा जाना चाहते थे. अब सीनियर नहीं हैं तो कमिश्नर नहीं बन सकते. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं है कि किसी के बदल जाने से कानून व्यवस्था ठीक होगी. सरकार बदलेगी तब कानून व्यवस्था ठीक होगी.
Intro:कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने बस हादसे में घायलों से ली जानकारी, सरकार को बताया हादसे का जिम्मेदार
-----------------------------------------
यूपी के कन्नौज पहुंचे पूर्व मुख्यमन्त्री और समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बस हादसे में घायलों से हादसे के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान अखिलेश यादव दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर बस के अन्दर जलकर हुई मौतों पर गहरा शोक जताया और पुष्प चढ़ाकर मृतक लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजली अर्पित की। इसके जिसके बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए बस मालिक और उसके ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ता करार देते हुए बचाने की बात कही। आइये देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल पहुंचे जहाॅ उन्होंने घायलों से हादसे के विषय में जानकारी ली और इस दुर्घटना का जिम्मेदार सरकार को बताया। इसके साथ ही मेडिकल कालेज पहुंचकर अखिलेश यादव ने घायलों के इलाज और उनकी देखभाल की जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने घायलों की मदद और मृतकों के मुआबजे पर भी सवाल उठाया।

Body:80 से ज्यादा बस में सवार थे यात्री

मीडिया से बातचीत करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग एडमिट है मैने उनसे बातचीत की है। तो कई ऐसे लोग है जिन्होेंने खुद ही हांथों से सीसा तोड़े और हांथ से सीसा तोड़ करके कूदे हैं। खुद को बचा लिया अपनी पत्नी को बचा लिया और छोटा बच्चा था उसको भी ले करके तीन महीने का कूद गया। तो यह वह लोग हैं जिन्हें मौका मिल गया बाहर निकलने का और मैने कई लोगों से यह पूछा कि आखिरकार कितने लोग थे जो यात्री थे वह बता रहे है कि 80 से ज्यादा लोग थे इस बस के अन्दर और मै मौके पर भी गया था। मैने बस देखी है वह ट्रक देखा है जिससे टकराई है। वहाॅ जो हालात देखे है यह तो भगवान की कृपा है या इन लोगों का कुछ पुण्य रहा होगा जिसकी बजह से इन लोगों ने अपनी जान बचा ली।

पूरी तरह से गैरकानूनीढंग से बनी थी यह डग्गामारी बस

अखिलेश यादव ने कहा कि बस देखने से यह लगता है कि बस पूरी गैर कानूनी बनी हुई है। बस गैर कानूनी है जो बनी हुई बस है वह गैर कानूनी है। जो मापदण्ड होते है सीसे पर और खासकर एसी बसों के या जो बस लम्बी दूरी जाती है। उनके सीसे कैसे हों उसका भी मापदण्ड है। और खिड़की पर लोहे की जालियां नही लग सकती, लोहे की राॅड नही लग सकती, लेकिन खिड़कियों पर लोहे की राॅड लगी हुई थी। पीछे सीसा होना चाहिए लेकिन सीसे की जगह मजबूत टीनशेड लगाई हुई थी। लम्बाई बढ़ी हुई थी। क्या ड्राइवर को वह सुविधायें थी जैसे एक ड्राइवर को सुविधायें मिलनी चाहिए थी।

सरकार छिपा रही है मृतकों की संख्या

अखिलेश ने बताया कि अब सरकार पहले तो यह बताये, क्यों कि यह डग्गामारी बस थी, प्राइवेट बस थी, इसमें यात्री कितने थे। सरकार यात्रियों की संख्या छिपा रही है। हम सरकार से कहना चाहते है कि जब बस चली होगी। हर एक के हांथ में जो परिवार का सदस्य होगा कम से कम उसके पास मोबाइल रहा होगा। तो वहाॅ पर जो टावर होगा नेटवर्क का, जो टाॅवर लगा होगा उसमें अभी पूरी सूचना होगी। तीन महीने के अन्दर पूरी सूचना होती है। मै चाहूंगा कि सरकार यह टेलीफोन की कम्पनियों से बात करे, सूचना दे कि आखिरकार कितने लोग मोबाइल के साथ इसमें सफर कर रहे थे और सरकार एक मोबाइल नम्बर जारी करे और जनता में प्रचार करे कि अगर किसी परिवार के सदस्य की जान गयी है या घर नही लौटा है। सूचना मिलने के बाद, जानकारी मिलने के बाद सरकार बताये कि कितनी संख्या थी लोगों की। क्योंकि सरकार संख्या छिपा रही है।

मृतकों को सरकार दे कम से कम दस-दस लाख

अखिलेश यादव ने बताया कि हमने मांग की थी कि जिन परिवारों के सदस्यों की जान गयी है उनको दस लाख की मदद हो और सरकार के पास पैसा बहुत है। समाजवादी सरकार में आप जानते हो क्या मदद होती थी, दस लाख की मदद करे, घायलों की मदद करे। घायलों की जो मदद होनी थी वह मदद नही मिली है और यह घटना पहली नही हुई है इस मालिक के ट्रेवल्स की। घटना पहले भी हुई है तो कहीं न कहीं मिली भगत है नियमों को तोड़ा गया है और अगर सही समय पर फायरब्रिगेड आ जाती क्यों कि फायरब्रिगेड के लिए स्टेशन बना है। फायरब्रिगेड आने में समय लगा। कोई कह रहा सो रहा था, कोई कह रहा ट्रेफिक था, लेकिन कितनी देर में आयी यह सरकार बतायेगी, जनता जानती है। फायर स्टेशन बनाया समाजवादी सरकार ने।

Conclusion:जिम्मेदार है सरकार

अखिलेश यादव ने इस हादसे का सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अब बताया जा रहा है कि डीएनए टेस्ट होने जायेगा। अरे तालग्राम कट पर बनी हुई इतनी ऊॅची बिल्डिंग फोरेंसिक लैब बन जाती तो आपको कहीं जाना नही पड़ता सब टेस्ट यहीं हो जाते। तो जिम्मेदार सरकार है। सरकार मदद करे और मुझे यह लगता है कि बस के चालक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है।

बाइट - अखिलेश यादव - पूर्व मुख्यमन्त्री उ0प्र0/राष्ट्रीय अध्यक्ष-समाजवादी पार्टी
..............................
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
Last Updated : Jan 13, 2020, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.