कन्नौज: जिले में कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है. गणेश महोत्सव और मोहर्रम को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट है. इस दौरान सिर्फ घरों में ही पूजा की अनुमति दी गई है. सामूहिक कार्यक्रम रोकने के लिए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस बल तैनात कर दिया है. इसके लिए 81 भ्रमणशील टीमों का गठन किया गया है. एसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को ड्रोन की मदद से निगरानी के निर्देश दिए हैं.
कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए इस बार जिले में त्योहारों के दौरान जुलूस-झांकी और सार्वजनिक स्थान पर पूजा-पाठ करने पर रोक लगाई है. गणेश चतुर्थी व मोहर्रम में लोग भीड़ लगाकर कोरोना का बढ़ावा न दें, इसके लिए शुक्रवार को एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह निगरानी रखने के लिए 81 टीमों का गठन किया है. ये टीमें लगातार जिले में भ्रमण ड्रोन की मदद से निगरानी करेंगी.
एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सामूहिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं है. ताजिया का साइज भी छोटा रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिले में इस बार कहीं पर भी पंडाल नहीं सजेंगे. लोग अगर घरों में ही गणेश प्रतिमा रखते हैं तो कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग गणेश उत्सव और मोहर्रम शासन के आदेशों का पालन करते हुए मनाएं.