ETV Bharat / state

राम मंदिर का विरोध करने वाले जमीन की खरीद पर उठा रहे सवाल : आदेश गुप्ता

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राम मंदिर जमीन खरीद विवाद मामले में विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले लोग ही आरोप लगा रहे हैं.

आदेश गुप्ता
आदेश गुप्ता
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:24 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:59 AM IST

कन्नौज : भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता इन दिनों गुरसहायगंज कस्बा स्थित अपने पैतृक आवास पर हैं. वह निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव आए हुए हैं. उन्होंने राम मंदिर जमीन खरीद विवाद मामले में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. आदेश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से संबंधित जमीन सौदे पर आरोप लगाने वाले वही लोग हैं जो राम मंदिर निर्माण का विरोध करते थे. यह वही लोग हैं जो कोर्ट में भी राम मंदिर न बने उसके लिए दलीलें देते थे. यह राम मंदिर जैसी पवित्र संस्था को बदनाम करने की साजिश है.

'पवित्र संस्था को बदनाम करने वालों पर मानहानि का होना चाहिए मुकदमा'

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पवित्र संस्था को बदनाम करने वालों पर मानहानि का मुकदमा चलना चाहिए. क्योंकि कोई भी प्रॉपर्टी की खरीददारी होती है तो वह मार्केट के अंदर प्रॉपर्टी रेट के हिसाब से होती है. अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. अयोध्या पूरे देश व विश्व की धार्मिक ऐतिहासिक नगरी बनने जा रही है. वहां इतना डेवलपमेंट का काम होने जा रहा है तो स्वाभाविक है कि जमीन के रेट बढ़ने हैं. कहीं भी कैश ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है. अकाउंट टू अकाउंट पेमेंट किया गया है और जो लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं उनकी कोई प्रामाणिकता नहीं है. सारी बातें साफ हो जाएंगी जब उनके ऊपर मानहानि का केस चलेगा.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

'आज की वैल्यू में बेची गयी जमीन'

आदेश गुप्ता ने कहा कि लोग प्रॉपर्टी में सालों पहले बैनामा करा लेते हैं और तब रजिस्ट्री कराते हैं. जो जगह आज से 10-12 साल पहले दो करोड़ में खरीदी थी, उसको आज की वैल्यू में जमीन बेची गयी है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के समर्थक या समर्थन में जो लोग हैं उनके ऊपर किसी न किसी रूप से दाग लगाने का प्रयास कर रहे हैं. राष्ट्रवादी शक्तियों को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरा राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया पारदर्शी है.

'सबको पता है संजय सिंह कैसे बने सांसद'

प्रदेश अध्यक्ष ने हमला बोलते हुए कहा कि वह संजय सिंह पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन, सबको पता है कि संजय सिंह का इतिहास क्या रहा है. संजय कहां से क्या करके राज्यसभा सांसद बने हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ट्रस्ट के लोग उन पर जरूर कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें - राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर सवाल उठाने वाले पर्ची दिखाकर चंदा वापस ले जाएं: साक्षी महाराज

कन्नौज : भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता इन दिनों गुरसहायगंज कस्बा स्थित अपने पैतृक आवास पर हैं. वह निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव आए हुए हैं. उन्होंने राम मंदिर जमीन खरीद विवाद मामले में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. आदेश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से संबंधित जमीन सौदे पर आरोप लगाने वाले वही लोग हैं जो राम मंदिर निर्माण का विरोध करते थे. यह वही लोग हैं जो कोर्ट में भी राम मंदिर न बने उसके लिए दलीलें देते थे. यह राम मंदिर जैसी पवित्र संस्था को बदनाम करने की साजिश है.

'पवित्र संस्था को बदनाम करने वालों पर मानहानि का होना चाहिए मुकदमा'

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पवित्र संस्था को बदनाम करने वालों पर मानहानि का मुकदमा चलना चाहिए. क्योंकि कोई भी प्रॉपर्टी की खरीददारी होती है तो वह मार्केट के अंदर प्रॉपर्टी रेट के हिसाब से होती है. अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. अयोध्या पूरे देश व विश्व की धार्मिक ऐतिहासिक नगरी बनने जा रही है. वहां इतना डेवलपमेंट का काम होने जा रहा है तो स्वाभाविक है कि जमीन के रेट बढ़ने हैं. कहीं भी कैश ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है. अकाउंट टू अकाउंट पेमेंट किया गया है और जो लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं उनकी कोई प्रामाणिकता नहीं है. सारी बातें साफ हो जाएंगी जब उनके ऊपर मानहानि का केस चलेगा.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

'आज की वैल्यू में बेची गयी जमीन'

आदेश गुप्ता ने कहा कि लोग प्रॉपर्टी में सालों पहले बैनामा करा लेते हैं और तब रजिस्ट्री कराते हैं. जो जगह आज से 10-12 साल पहले दो करोड़ में खरीदी थी, उसको आज की वैल्यू में जमीन बेची गयी है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के समर्थक या समर्थन में जो लोग हैं उनके ऊपर किसी न किसी रूप से दाग लगाने का प्रयास कर रहे हैं. राष्ट्रवादी शक्तियों को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरा राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया पारदर्शी है.

'सबको पता है संजय सिंह कैसे बने सांसद'

प्रदेश अध्यक्ष ने हमला बोलते हुए कहा कि वह संजय सिंह पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन, सबको पता है कि संजय सिंह का इतिहास क्या रहा है. संजय कहां से क्या करके राज्यसभा सांसद बने हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ट्रस्ट के लोग उन पर जरूर कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें - राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर सवाल उठाने वाले पर्ची दिखाकर चंदा वापस ले जाएं: साक्षी महाराज

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.