ETV Bharat / state

कन्नौजः दीपावली में अवैध पटाखा कारोबार करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - कन्नौज

यूपी के कन्नौज में अवैध पटाखों की बिक्री पर पुलिस की निगरानी बनी हुई है. इस बार पटाखों के अवैध भण्डारण, बिना लाइसेंस के ट्रांसपोर्टेशन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:35 AM IST

कन्नौजः दीपावली त्योहार को देखते हुए पुलिस पटाखों की बिना लाइसेन्स बिक्री और भण्डारण पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है. जिसको लेकर जिला पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में छिबरामऊ, सौरिख, इंदरगढ़ सहित कई क्षेत्रों से अवैध पटाखे बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आम जनता से अपील की है कि अवैध रूप से पटाखों का कारोबार करने वालों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद.
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि
दीपावाली त्योहार के पहले अवैध रूप से पटाखों का निर्माण, भण्डारण, व्यापार करना चिंता का विषय है, जिसमें लापरवाही की स्थिति में भयंकर दुर्घटना के साथ जनहानि होती है. सभी थानाध्यक्षों को इलाके में कहीं भी अवैध तरीके से पटाखों का भण्डारण, बिना लाइसेंस विक्रय करने पर, उसके विरुद्ध विधि अनूकुल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में थानाध्यक्ष सौरिख ने दो अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं. वहीं सकरावा में भी तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर, दो की गिरफ्तारी की गई है. इसी प्रकार छिबरामऊ और इंदरगढ़ में भी दो लोगों को पकड़ा गया है, जिन्होंने अवैध तरीके से पटाखों का भण्डारण किया था.

कन्नौजः दीपावली त्योहार को देखते हुए पुलिस पटाखों की बिना लाइसेन्स बिक्री और भण्डारण पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है. जिसको लेकर जिला पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में छिबरामऊ, सौरिख, इंदरगढ़ सहित कई क्षेत्रों से अवैध पटाखे बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आम जनता से अपील की है कि अवैध रूप से पटाखों का कारोबार करने वालों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद.
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि
दीपावाली त्योहार के पहले अवैध रूप से पटाखों का निर्माण, भण्डारण, व्यापार करना चिंता का विषय है, जिसमें लापरवाही की स्थिति में भयंकर दुर्घटना के साथ जनहानि होती है. सभी थानाध्यक्षों को इलाके में कहीं भी अवैध तरीके से पटाखों का भण्डारण, बिना लाइसेंस विक्रय करने पर, उसके विरुद्ध विधि अनूकुल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में थानाध्यक्ष सौरिख ने दो अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं. वहीं सकरावा में भी तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर, दो की गिरफ्तारी की गई है. इसी प्रकार छिबरामऊ और इंदरगढ़ में भी दो लोगों को पकड़ा गया है, जिन्होंने अवैध तरीके से पटाखों का भण्डारण किया था.
Intro:कन्नौज : इस दीपावली में अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
---------------------------------------------------------------
यूपी में अवैध पटाखों की विक्री पर पुलिस की निगरानी रहेगी जो भी इस बार अवैध तरह से पटाखों की बिक्री या भण्डारण या बिना लाइसेन्स के ट्रांसपोटेशन करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। यूपी के कन्नौज में पुलिस ने इस अभियान के तहत कई लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भी भेजा है और यह अभियान दीपावली तक लगातारी जारी रहेगा। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने आम जनता के साथ-साथ मीडिया से भी अपील की है कि वह अवैध रूप से पटाखों का कारोबार करने वाली की जानकारी पुलिस तक पहुंचायें, जिससे पुलिस उन पर वैधानिक कार्यवाही कर सके। आइये देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।

Body:दीपावली त्योहार को देखते हुए पुलिस पटाखों की बिना लाइसेन्स विक्री और भण्डारण पर कड़ी निगरानी बनाये हुए है। जिसको लेकर कन्नौज पुलिस ने जिलेभर में छापामारी अभियान चलाकर छिबरामऊ, सौरिख, इन्दरगढ़ सहित कई क्षेत्रों से अवैध आतिशबाजी बरामद कर अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया है और पुलिस ने जनता ओर मीडिया से अपील करते हुए इस अवैध पटाखा कारोबार पर कार्यवाही हो सके।

एसपी ने दिए थानाध्यक्षों को निर्देश

पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि देखिए दीवाली त्योहार के पहले अवैधरूप से पटाखों का निर्माण करना, अवैधरूप से भण्डारण करना, अवैधरूप से उसका व्यापार करना। यह एक ऐसी चिंता का विषय होता है जिसमें लापरवाही की स्थिति में भयंकर दुर्घटना होती है और जनहानि भी होती है। इस पर दृष्टिगत सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि अगर आपके इलाके में कहीं भी अवैध तरीके से भण्डारण हो रहा है या बिना लाइसेन्स के पटाखे के विक्रय होने का काम हो रहा है या ट्रांसपोटेशन का हो रहा है तो उसके विरूद्ध विधिअनूकुल कार्यवाही करेंगे।

Conclusion:जिलेभर में कई जगहों पर हो रहा था अवैध पटाखों का कारोबार

कन्नौज जिले में पुलिस की लापरवाही से कई जगहों पर अवैध पटाखों का कारोबार चल रहा था लेकिन पुलिस ने इससे पहले कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन दीपावली का त्यौहार आते ही पुलिस सक्रीय हो जाती है और अवैध पटाखों के कारोबार को रोकने के लिए कार्यवाही करने लगती है, पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद का कहना है कि अभी इस क्रम में थानाध्यक्ष सौरिख द्वारा दो अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए और काफी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ था और सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा में भी तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसमें दोनों की गिरफ्तारी हो पायी है। काफी मात्रा में पटाखें बरामद हुए हैं सभी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जो दोषी है उनसभी को जेल रवाना किया गया है इसी प्रकार छिबरामऊ और इन्दरगढ़ में भी दो लोगों को पकड़ा गया है जो अवैध तरीके से पटाखों का भण्डारण कर रहे थे, तो उन लोगों के विरूद्ध भी अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और कुछ लोग है जो पकड़ में नही आये वांटेड किये जा रहे है।

दीपावली तक चलेगा यह अभियान

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह तो अभियान लगातार जारी रहेगा और दीवाली तक रहेगा। और यह एक पटाखे का ऐसा खेल है जो गम्भीर दुर्घटना का कारण बनता है। इसलिए इसकी शतत निगरानी की जा रही है और हम मीडिया से और तमाम लोग जो भी इस बारे में हमको सूचना देंगे सबका हम स्वागत करेंगे। कहीं भी इस तरह से कोई गलत काम हो रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें और हमने निर्देश दे रखा है कि उसमें वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

बाइट - अमरेंद्र प्रसाद - पुलिस अधीक्षक कन्नौज
------------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.