ETV Bharat / state

खबर का असर: कन्नौज में मंत्री का नाम लेकर गाली देने वाले चौकी इंचार्ज को किया गया लाइन हाजिर

यूपी के कन्नौज में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. यहां कैबिनेट मंत्री का नाम लेकर गाली देने वाले चौकी इंचार्ज को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है.

कन्नौज पुलिस
कन्नौज पुलिस
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:08 AM IST

कन्नौज: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का नाम लेकर गाली देने वाले मझपुरवा चौकी इंचार्ज का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी मझपुरवा के इंचार्ज रणधीर सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लेकर गाली गलौज कर रहे हैं.

फोन होल्ड होने के बाद करते रहे बात
यह ऑडियो उस वक्त बहुजन समाज के एक व्यक्ति के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया जब वह फोन पर चौकी इंचार्ज से एक केस के सिलसिले में बात कर रहे थे. बात करते वक्त फोन होल्ड हो गया तो चौकी इंचार्ज ने समझा कि फोन कट हो गया. उसके बाद वह मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लेकर गाली देते हुए अपने साथियों के साथ बात करने लगे.

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद पुलिस कप्तान अमरेंद्र प्रसाद ने मामले की जांच सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति से कराने के बाद मंगलवार देर शाम आरोपी चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया.

इन पुलिसकर्मियों का बदला गया कार्य क्षेत्र
हालांकि उनके अलावा भी चार उपनिरीक्षक व एक सिपाही के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मझपुरवा चौकी इंचार्ज को पुलिस लाइन भेजा है, जबकि कमलेश कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर मझपुरवा चौकी का इंचार्ज बनाया गया.

इसी प्रकार एसआई जोगराज सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर सम्मन सेल का प्रभारी बन दिया गया. एसआई आशुतोष यादव को पुलिस लाइन से हटाकर मेडिकल कॉलेज तिर्वा का चौकी प्रभारी बना दिया और एसआई सुशील कुमार को पुलिस लाइन से थाना गुरसहायगंज भेजा गया.

आरक्षी गजेंद्र कुमार को थाना गुरसहायगंज से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया. जबकि कुछ दिन पहले जनपद न्यायालय में तैनात महिला कांस्टेबल अन्नू यादव का ट्रांसफर ठठिया थाने के लिए किया गया था, जिसे एसपी ने निरस्त कर दिया. अब वह पहले की तरह ही जनपद न्यायालय ने यथावत तैनात रहेंगी.

ये भी पढ़ें: कन्नौज में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, जहर देकर हत्या

कन्नौज: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का नाम लेकर गाली देने वाले मझपुरवा चौकी इंचार्ज का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी मझपुरवा के इंचार्ज रणधीर सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लेकर गाली गलौज कर रहे हैं.

फोन होल्ड होने के बाद करते रहे बात
यह ऑडियो उस वक्त बहुजन समाज के एक व्यक्ति के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया जब वह फोन पर चौकी इंचार्ज से एक केस के सिलसिले में बात कर रहे थे. बात करते वक्त फोन होल्ड हो गया तो चौकी इंचार्ज ने समझा कि फोन कट हो गया. उसके बाद वह मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लेकर गाली देते हुए अपने साथियों के साथ बात करने लगे.

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद पुलिस कप्तान अमरेंद्र प्रसाद ने मामले की जांच सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति से कराने के बाद मंगलवार देर शाम आरोपी चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया.

इन पुलिसकर्मियों का बदला गया कार्य क्षेत्र
हालांकि उनके अलावा भी चार उपनिरीक्षक व एक सिपाही के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मझपुरवा चौकी इंचार्ज को पुलिस लाइन भेजा है, जबकि कमलेश कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर मझपुरवा चौकी का इंचार्ज बनाया गया.

इसी प्रकार एसआई जोगराज सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर सम्मन सेल का प्रभारी बन दिया गया. एसआई आशुतोष यादव को पुलिस लाइन से हटाकर मेडिकल कॉलेज तिर्वा का चौकी प्रभारी बना दिया और एसआई सुशील कुमार को पुलिस लाइन से थाना गुरसहायगंज भेजा गया.

आरक्षी गजेंद्र कुमार को थाना गुरसहायगंज से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया. जबकि कुछ दिन पहले जनपद न्यायालय में तैनात महिला कांस्टेबल अन्नू यादव का ट्रांसफर ठठिया थाने के लिए किया गया था, जिसे एसपी ने निरस्त कर दिया. अब वह पहले की तरह ही जनपद न्यायालय ने यथावत तैनात रहेंगी.

ये भी पढ़ें: कन्नौज में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, जहर देकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.