ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी से लूट और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक बदमाश और 2 सिपाही घायल - पुलिस मुठभेड़

यूपी के कन्नौज में दुकान बंद कर घर लौट रहे (police encounter in Kannauj) सर्राफा व्यापारी अयाज की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:13 PM IST

मामले की जानकारी देते एसपी अमित कुमार

कन्नौज : लूट की घटना को अंजाम दे चुके एक बदमाश को गुरुवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. जबकि दूसरा घायल हो गया. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है. जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

दो बदमाशों ने की थी लूट की घटना : मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पहुंचे एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि 5 जनवरी को थाना गुरसहायगंज क्षेत्र में शाम को 5:30 बजे लगभग एक सर्राफा व्यापारी नायाब अपने बेटे कासिब और अयाज के साथ बाइक पर अपने घर समधन जा रहे थे. बीच रास्ते में एक बाइक पर दो बदमाशों ने इनके साथ लूट की घटना की. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने बाइक चला रहे अयाज पर तमंचे से फायर कर दिया था. अयाज को अस्पताल ले जाया गया था. कानपुर में इलाज के दौरान अयाज की मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया था. घटना के अनावरण के लिए बीस से अधिक टीमों का गठन किया गया था जो अनवरत कार्य कर रही थीं. जांच के दौरान करीब 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे. सीसीटीवी फुटेज में एक जगह अपराधी हेलमेट पहने हुए दिखे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनके रूट को ट्रैक किया गया था. रूट के आधार पर पता चला था कि फर्रुखाबाद साइड से आए हैं और उसी रास्ते वापस गए हैं. इसी डायरेक्शन में सर्च ऑपरेशन चलाया.

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया फायर : एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि फर्रुखाबाद साइड में जलीलपुर गांव में हेलमेट मिले थे. सीसीटीवी फुटेज में जो हेलमेट पहने हुए बदमाश देखे थे, वही थे. इंटेलिजेंस के आधार पर जो अपराधियों की पहचान की जा रही थी. लगातार इस पर निगरानी रखी जा रही थी और गश्त और चेकिंग लगाई गई थी. गुरुवार सुबह लगभग 7:30 बजे गुरसहायगंज थाना अंतर्गत चेकिंग अभियान चल रहा था तो एक बाइक पर दो लोग सवार दिखे. जब इनको रोकने के लिए इशारा किया गया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी इन पर फायर किया, जिसमें दोनों घायल हो गए. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए, इन सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. इलाज के दौरान इजहार की मृत्यु हो गई है. पकड़े गए बदमाशों के पास से लगभग आधा किलो चांदी, ढाई सौ ग्राम सोना, 4 लाख 30 हजार रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है.

इलाज के दौरान इजहार की मौत : एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार किए आरोपियों ने 5 जनवरी को लूट और हत्या की जो घटना घटित हुई थी उसको स्वीकारा था. दोनों अपराधी की पहचान इजहार और तालिब के रूप में हुई है. यह दोनों ही समधन के निवासी हैं. इजहार पर पर अब तक आठ मुकदमों की जानकारी हो पाई है. इस पर लूट, चोरी, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आर्मस्ट्रांग एक्ट पंजीकृत है. तालिब की अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. वहीं, इलाज के दौरान इजहार की मृत्यु हो गई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जो और भी लूट का सामान है, एक अन्य साथी के माध्यम से एक सुनार को बेचा है. एसपी अमित आनंद ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को पचास हजार रुपए इनाम दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें : कारोबारी की पत्नी ने लिखी अपने घर में लूट की स्क्रिप्ट, बदमाशों को खुद सौंपे 43 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : Robbery In Unnao: व्यापारी के मुनीम के साथ 15 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला ममेरा भाई, 3 गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते एसपी अमित कुमार

कन्नौज : लूट की घटना को अंजाम दे चुके एक बदमाश को गुरुवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. जबकि दूसरा घायल हो गया. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है. जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

दो बदमाशों ने की थी लूट की घटना : मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पहुंचे एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि 5 जनवरी को थाना गुरसहायगंज क्षेत्र में शाम को 5:30 बजे लगभग एक सर्राफा व्यापारी नायाब अपने बेटे कासिब और अयाज के साथ बाइक पर अपने घर समधन जा रहे थे. बीच रास्ते में एक बाइक पर दो बदमाशों ने इनके साथ लूट की घटना की. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने बाइक चला रहे अयाज पर तमंचे से फायर कर दिया था. अयाज को अस्पताल ले जाया गया था. कानपुर में इलाज के दौरान अयाज की मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया था. घटना के अनावरण के लिए बीस से अधिक टीमों का गठन किया गया था जो अनवरत कार्य कर रही थीं. जांच के दौरान करीब 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे. सीसीटीवी फुटेज में एक जगह अपराधी हेलमेट पहने हुए दिखे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनके रूट को ट्रैक किया गया था. रूट के आधार पर पता चला था कि फर्रुखाबाद साइड से आए हैं और उसी रास्ते वापस गए हैं. इसी डायरेक्शन में सर्च ऑपरेशन चलाया.

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया फायर : एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि फर्रुखाबाद साइड में जलीलपुर गांव में हेलमेट मिले थे. सीसीटीवी फुटेज में जो हेलमेट पहने हुए बदमाश देखे थे, वही थे. इंटेलिजेंस के आधार पर जो अपराधियों की पहचान की जा रही थी. लगातार इस पर निगरानी रखी जा रही थी और गश्त और चेकिंग लगाई गई थी. गुरुवार सुबह लगभग 7:30 बजे गुरसहायगंज थाना अंतर्गत चेकिंग अभियान चल रहा था तो एक बाइक पर दो लोग सवार दिखे. जब इनको रोकने के लिए इशारा किया गया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी इन पर फायर किया, जिसमें दोनों घायल हो गए. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए, इन सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. इलाज के दौरान इजहार की मृत्यु हो गई है. पकड़े गए बदमाशों के पास से लगभग आधा किलो चांदी, ढाई सौ ग्राम सोना, 4 लाख 30 हजार रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है.

इलाज के दौरान इजहार की मौत : एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार किए आरोपियों ने 5 जनवरी को लूट और हत्या की जो घटना घटित हुई थी उसको स्वीकारा था. दोनों अपराधी की पहचान इजहार और तालिब के रूप में हुई है. यह दोनों ही समधन के निवासी हैं. इजहार पर पर अब तक आठ मुकदमों की जानकारी हो पाई है. इस पर लूट, चोरी, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आर्मस्ट्रांग एक्ट पंजीकृत है. तालिब की अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. वहीं, इलाज के दौरान इजहार की मृत्यु हो गई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जो और भी लूट का सामान है, एक अन्य साथी के माध्यम से एक सुनार को बेचा है. एसपी अमित आनंद ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को पचास हजार रुपए इनाम दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें : कारोबारी की पत्नी ने लिखी अपने घर में लूट की स्क्रिप्ट, बदमाशों को खुद सौंपे 43 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : Robbery In Unnao: व्यापारी के मुनीम के साथ 15 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला ममेरा भाई, 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.