कन्नौजः जनपद के इंदरगढ़ थाना पटेल नगर तिराहे पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ई-रिक्शा के नीचे दबने से 2 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि मृतक की ताई भी गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला बच्चे का शव लेकर कोतवाली पहुंच गई. बताया जा रहा है कि महिला बालक को लेकर अपने मायके घूमने जा रही थी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- UP Corona Update: रविवार सुबह मिले 7,893 कोरोना पॉजिटिव मरीज
जानकारी के मुताबिक, रविवार को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के चंदुआर गांव निवासी सीमा (62) अपने दो वर्षीय भतीजे सूर्यांश के साथ गप्पचरियापुर गांव स्थित मायके जा रही थी. जैसे ही ई-रिक्शा पटेल नगर तिराहे पर पहुंचा, तभी अचानक ई-रिक्शा के सामने ट्रक आ गया. बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा का एक पहिया गड्ढे में चला गया. इससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में महिला व मासूम ई-रिक्शा के नीचे दब गए.
ई-रिक्शा का एक भाग बच्चे की गर्दन पर गिर पड़ा. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा हटाकर दोनों को बाहर निकाला. महिला बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला बच्चे का शव लेकर कोतवाली पहुंच गई. फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को किसी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप