ETV Bharat / state

मानसिक रूप से परेशान छात्र ने गोली मारकर की खुदखुशी, परिवार में मचा कोहराम - UP news

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में डिप्रेशन के चलते एक युवक ने गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन युवक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Kannauj news
Kannauj news
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 9:39 PM IST

कन्नौज: मानसिक तौर पर परेशान चल रहे बीएससी सेकेंड ईयर के छात्र ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन छात्र को बिल्हौर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ ने मौके पर पहुंचकर की पूछताछ

ठठिया थाना क्षेत्र के भदोही गांव निवासी कामिल का 20 वर्षीय पुत्र वासिद बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र था. गुरुवार को वासिद ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते उसने तमंचे से अपने सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे परिजनों ने खून से लथपथ छात्र को जमीन पर पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए. छात्र को गंभीर हालत में परिजन उपचार के लिए कानपुर जनपद के बिल्हौर सीएचसी ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ तिर्वा दीपक दुबे ने मौके पर पहुंचकर परिजनों समेत स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की.

डिप्रेशन में था छात्र

बताया जा रहा है कि मृतक वासिद एक सप्ताह से डिप्रेशन में चल रहा था. वह ठीक से परिजनों से भी बातचीत नहीं कर रहा था. पुलिस ने कई अन्य पहलुओं पर भी जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक दो बार नेवी की प्रवेश परीक्षा दे चुका था. दोनों बार उसके नंबर कम आए थे, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.

कन्नौज: मानसिक तौर पर परेशान चल रहे बीएससी सेकेंड ईयर के छात्र ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन छात्र को बिल्हौर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ ने मौके पर पहुंचकर की पूछताछ

ठठिया थाना क्षेत्र के भदोही गांव निवासी कामिल का 20 वर्षीय पुत्र वासिद बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र था. गुरुवार को वासिद ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते उसने तमंचे से अपने सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे परिजनों ने खून से लथपथ छात्र को जमीन पर पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए. छात्र को गंभीर हालत में परिजन उपचार के लिए कानपुर जनपद के बिल्हौर सीएचसी ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ तिर्वा दीपक दुबे ने मौके पर पहुंचकर परिजनों समेत स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की.

डिप्रेशन में था छात्र

बताया जा रहा है कि मृतक वासिद एक सप्ताह से डिप्रेशन में चल रहा था. वह ठीक से परिजनों से भी बातचीत नहीं कर रहा था. पुलिस ने कई अन्य पहलुओं पर भी जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक दो बार नेवी की प्रवेश परीक्षा दे चुका था. दोनों बार उसके नंबर कम आए थे, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.