कन्नौज: दो माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन जिले में डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस भयावह बीमारी से अभी तक 15 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं. वहीं अस्पतालों में जांच कराने के लिए वायरल से पीड़ित रोगियों की भीड़ लगातार उमड़ रही है.
जिला अस्पताल में डेंगू की किट से हो रही जांच में हर दिन डेंगू के नए रोगी मिल रहे हैं. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की इस नाकामी से परेशान समाजवादियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर डेंगू पर लगाम लगाने की मांग की है.
जिला अस्पताल में हो रही जांच में सैकड़ों मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. डेंगू के प्रकोप में नाकाफी इंतजाम को देखते हुए समाजवादियों ने डीएम से मिलकर डेंगू को काबू करने के लिए ज्ञापन दिया है, जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य महकमे को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.
जिला अस्पताल के सीएमएस उमेश चंद्र चतुर्वेदी की माने तो अकेले जिला अस्पताल में ही इस महीने 81 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव निकला है. ऐसे ही जिले में मेडिकल कॉलेज से लेकर सीएचसी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों के कई मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं. वहीं पूरे जिले में 134 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं.